8 September 2024
BY: Ashwin Satyadev
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में बाजार में अपनी नई मिड-साइज कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च किया है.
सेग्मेंट में टाटा कर्व का मुकाबला जापानी और साउथ कोरियाई ब्रांड्स होंडा और हुंडई के मिड-साइज SUV मॉडलों से है.
Tata Curvv को कंपनी ने 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. यूं तो इसके टॉप मॉडल में एक से बढ़कर एक कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
लेकिन बेस मॉडल भी किसी से कम नहीं है. इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में भी ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो बाकी कंपनियों के हायर वेरिएंट्स में देखने को मिलते हैं.
Tata Curvv कुल 8 अलग-अलग ट्रिम में आती है. जिसमें स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, क्रिएटिव+ एस, एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+ ए शामिल है.
इसके बेस स्मार्ट वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल (Revotron) और 1.5 लीटर डीजल (Kryojet) इंजन का विकल्प मिलता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आते हैं.
Curvv Smart में पूरी तरह से LED सेट-अप दिया गया है. इसमें हेडलाइट से लेकर टेल लैंप और यहां तक की LED डे टाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं.
दरवाजों पर फ्लश डोर हैंडल और रिमोट सेंट्रल लॉक दिया गया है. जो आपके उंगलियों के दबाव मात्र से ही खुल जाते हैं. ये कार में एंट्री को प्रीमियम बनाता है.
बेस मॉडल में सभी दरवाजों पर पावर विंडो दिया गया है. जिससे आप एक बटन मात्र से ही सभी विंडो को ऑपरेट कर सकते हैं.
कार के भीतर 2-स्पोक इल्युमिनेटेड डिजिटल स्टीयरिंग व्हील और 10.16 सेमी (4 इंच) का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.
इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं. जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल है.
कार में व्यस्को और बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से सभी सीटों पर 3 प्वाइंटेड सीट बेल्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज मिलता है.
कार चालक की सुविधा के लिए हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट दी गई है. इसके अलावा एंटी ग्लेयर इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM) केबिन को और स्मार्ट बनाता है.
इंफोटेंमेंट सिस्टम ऑपरेशन के लिए स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन और टिल्ट एडजेस्ट करने की सुविधा दी गई है.
बेस मॉडल में सेफ्टी फीचर्स लिस्ट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रिवर्स गाइडिंग के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर और हिल होल्ड कंट्रोल शामिल है.
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर रूफ लैंप और रियर स्पॉयलर इत्यादि भी मिलते हैं.
16 इंच के स्टील व्हील पर दौड़ने वाले बेस वेरिएंट की पिछली सीट को 100% फ्लिप और फोल्ड किया जा सकता है. स्मार्ट वेरिएंट केवल दो रंगों (प्रिस्टीन व्हाइट और डेटोना ग्रे) में उपलब्ध है.