1 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगातार फोकस बनाए हुए है. कंपनी के पोर्टफोलियो में टिएगो हैचबैक से लेकर कर्व कूपे तक कई इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं.
EV रेंज को बढ़ाने के साथ-साथ टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों की रेंज एंजायटी को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहा है.
अब कंपनी की हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक एसयूवी Curvv EV ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
टाटा मोटर्स ने दावा किया है ईवी ड्राइव के दौरान कर्व इलेक्ट्रिक कार ने 76 घंटे 35 मिनट में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सफर किया है.
कंपनी का कहना है कि Curvv EV ने ये सफर पिछले साल Nexon EV द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के मुकाबले 19 घंटे कम समय में पूरा किया है.
इस ड्राइव के दौरान कर्व इलेक्ट्रिक कार ने 3,800 किमी का सफर तय किया है. जो कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार द्वारा सबसे कम समय में पूरा किय गया है.
टाटा कर्व ने कश्मीर से कन्याकुमारी की इस ड्राइव के दौरान केवल 16 चार्जिंग प्वाइंट्स पर स्टॉपेज किया है. जो कि औसतन चार्जिंग टाइम 28 घंटे से घटकर 17 घंटे रहा.
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा श्रीनगर में औपचारिक हरी झंडी दिखाने के बाद, Curvv EV ने 25 फरवरी, 2025 को सुबह 4:00 बजे अपनी यात्रा शुरू की थी.
अलग-अलग रोड और वेदर कंडिशन से गुजरते हुए ये कार 28 फरवरी, 2025 को सुबह 8:35 बजे कन्याकुमारी पहुंची. जहां इसका स्वागत कन्याकुमारी के सांसद थिरु विजय वसंत ने किया.
Tata Curvv EV इलेक्ट्रिक एसयूवी 45kWh और 55kWh के साथ दो अलग-अलग बैटरी पैक में आती है. जो क्रमश: 430 किमी और 502 किमी की रेंज देता है.
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.