8 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है और इस इलेक्ट्रिफिकेशन में सबसे बड़ा हाथ देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का है.
टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी और कंपनी लगातार अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो को विस्तार दे रही है.
अब कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV बाजार में आने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कूपे स्टाइल एसयूवी का एक टीजर जारी किया है.
बता दें कि, Curvv EV को कंपनी ने बिल्कुल नए Activ.ev आर्किटेक्चर पर तैयार किया है. इसमें कूपे स्टाइल स्लोपी रूफ लाइन मिलता है.
कूपे और सेडान में फर्क होता है. इसका पिछला हिस्सा स्लोपी डिज़ाइन के साथ आता है. इसकी छत पीछे जाते हुए कार के रियर बंपर को स्लोपी (नीचे झुकते हुए) टच करती है.
कंपनी ने इसका प्री-प्रोडक्शन मॉडल इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखाया था. इसमें बिल्कुल नए डिजाइन का फ्रंट, फ्लश फीटिंग डोर हैंडलर और आकर्षक रियर बंपर दिया गया है.
बता दें कि, Curvv को कंपनी पहले इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी. इसके बाद इसे पेट्रोल-डीजल और संभवत: CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा.
मौजूदा समय में बाजार में सीधे तौर पर इसका कोई कॉम्पटीटर नहीं है. लेकिन जल्द ही फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन अपनी Citroen Basalt को पेश जो कि एक कूपे स्टाइल एसयूवी है.
माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स इस कार को दो अलग-अगल बैटरी पैक के साथ स्टैंडर्ड और लांग रेंज वर्जन के तौर पर लॉन्च करेगी.
हालांकि अभी इसके परफॉर्मेंस के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन इसका लांग रेंज वर्जन तकरीबन 500 किमी तक का ड्राइविंग रेंज दे सकता है.
इस कार के केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम, 2-स्पोट स्टीयरिंग व्हील, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.