पहियों पर दौड़ता जनरेटर है ये EV! कार से चलाया वाटर पंप, वीडियो वायरल

4 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. ज्यादातर कार कंपनियों के बीच अपने EV में बेहतर फीचर्स और टेक्नोलॉजी देने की होड़ मची है.

EV की बढ़ी डिमांड

Photo: citroen.in

हाल के दिनों में पेश किए गए कुछ इलेक्ट्रिक कारों में व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) और व्हीकल-टू-लोड (V2L) जैसे फीचर्स देखने को मिले हैं. 

V2L फीचर हुआ मशहूर

Photo: Honda.co.jp

ये दोनों ही फीचर बड़े काम के हैं. जहां V2V आपको एक कार से दूसरी कार चार्ज करने में मदद करता है. वहीं V2L कार की बैटरी से दूसरे उपकरणों को पावर देने की सुविधा देता है.

बड़े काम का है ये फीचर

Photo: Honda.co.jp

यहां बात V2L फीचर की हो रही है, जिसकी उपयोगिता सोशल मीडिया पर एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. जिसे 'TorqueIndia' नाम के 'X' हैंडल से शेयर किया गया है.

वायरल हो रहा है ये वीडियो

Photo: X/@TorqueIndia

इस वीडियो में कथित तौर पर देखा जा सकता है कि, टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की बैटरी से एक वायर के जरिए 1 हार्सपावर के वाटर पंप को पावर दिया जा रहा है.

कार से वाटर पंप को पावर

Video: X/@TorqueIndia

Curvv.ev के व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग एडॉप्टर को इलेक्ट्रिक पंप से कनेक्ट किया गया है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति एसयूवी के करीब जाता है और इसकी पावर को दिखाता है.

EV की पावर

Photo: X/@TorqueIndia

वीडियो में बताया जा रहा है कि, कार को V2L चार्जिंग एडाप्टर के माध्यम से पंप से जोड़ा गया है और पानी निकल रहा है. इस दौरान कार का एयर AC भी चल रहा है.

कार का AC भी चालू

Photo: X/@TorqueIndia

Curvv.ev के अलावा हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6, एमजी विंडसर ईवी प्रो और टाटा नेक्सन ईवी में भी V2L चार्जिंग सुविधा मिलती है.

इन कारों में भी ये सुविधा

Photo: Hyundai.com

आमतौर पर कार कंपनियां इस फीचर से होम अप्लायंसेज, प्रोजेक्टर, टीवी और छोटे इलेक्ट्रिक उपकरणों को पावर देने के लिए प्रचारित करती हैं.

इन उपकरणों को दे सकते हैं पावर

Photo: Hyundai.com

बता दें कि, Curvv.ev भारतीय बाजार में दो अलग-अलग बैटरी पैक (45 - 55 kWh) में आती है. इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर 22.24 लाख रुपये के बीच है.

Curvv.ev की कीमत

Photo: Tatamotors.com

तमाम एडवांस फीचर्स से लैस ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 430 से 502 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

502 किमी की रेंज

Photo: Tatamotors.com