10 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Harrier EV को लॉन्च किया था.
21.49 लाख की शुरुआती कीमत में आने वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बैटरी पर कंपनी ने लाइफ-टाइम वारंटी का ऐलान किया था.
टाटा मोटर्स ने अब एक बड़ा दांव चला है. कंपनी ने 'Curvv EV और Nexon EV 45 kWh' की बैटरी पर भी लाइफ-टाइम वारंटी का ऐलान किया है.
कंपनी का कहना है कि, देश भर में हैरियर इलेक्ट्रिक के ग्राहकों ने इस नई पहल की खूब सराहना की है. इसलिए इसे पोर्टफोलियो में शामिल कर्व ईवी और नेक्सन ईवी पर भी दिया जा रहा है.
लेकिन नेक्सन इलेक्ट्रिक खरीदने वालों और मौजूदा मालिकों को यहां ध्यान देना जरूरी है कि, इस वारंटी प्रोग्राम का लाभ 30-kWh बैटरी पैक पर नहीं मिलेगा.
टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह नेक्सन ईवी और कर्व ईवी खरीदने के इच्छुक मौजूदा टाटा ईवी मालिकों को 50,000 रुपये तक का लाभ भी दे रही है.
बता दें कि, कंपनी पिछले साल 2024 मॉडल के स्टॉक कर्व ईवी और नेक्सन ईवी पर क्रमशः 1.71 लाख रुपये और 1.41 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है.
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक (45 - 55 kWh) के साथ आती है. जो सिंगल चार्ज में क्रमश: 430 किमी और 502 किमी की रेंज देते हैं. इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
वहीं टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें भी दो बैटरी पैक (45- 46.08 kWh) का ऑप्शन मिलता है जो 489 किमी तक का रेंज देती है.