28 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
अगस्त खत्म होने को है और सितंबर की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऑटो सेक्टर के लिए सितंबर काफी शानदार होने जा रहा है. इस महीने कई नई कारें बाजार में दस्तक देने वाली हैं.
फेस्टिव सीजन के शुरुआत से पहले टाटा, एमजी और हुंडई सहित कई कंपनियां नई कारों के साथ तैयार बैठी हुई हैं. इस महीने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक नए ऑप्शन मिलेंगे.
तो आइये एक नज़र डालते हैं सितंबर में लॉन्च होने वाली नई कारों पर, आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
टाटा कर्व का ICE वर्जन (पेट्रोल-डीजल) मॉडल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. यूं तो इसके डिटेल्स कंपनी ने पहले ही सार्वजनिक कर दिए हैं अब बस कीमतों का खुलासा होना बाकी है.
Tata Curvv को 1.2 लीटर टर्बो टीजीडीआई और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. कूपे बॉडी स्टाइल में आने वाली इस एसयूवी को कंपनी 8-9 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है.
हुंडई भी अपनी मशहूर एससयूवी अल्कज़ार के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने जा रही है. हाल ही में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरों को साझा किया गया था.
इसे 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ADAS लेवल-2, पैनोरेमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, वेंटिलेटेड सीट जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे.
एमजी मोटर सितंबर में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर को लॉन्च करेगी. इस कार में 50.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो सिंगल चार्ज में 460 किमी की रेंज देगा.
फीचर्स के तौर पर इस कार में 18 इंच के व्हील, 360-डिग्री कैमरा, 15.6 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्लश डोर हैंडल, इलेक्ट्रिक टेलगेट, ग्लॉस रूप और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
मर्सिडीज बेंज भी अपने लाइनअप को इलेक्ट्रिफाइड करेगा. कंपनी सितंबर में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EQS को लॉन्च करने जा रही है. जिसे पिछले साल चीन में पेश किया गया था.
इसमें 108.4 kWh की क्षमता ट्विन मोटर सेटअप दिया जाएगा जो 658 bhp की पावर जेनरेट करता है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 600 किमी की रेंज देगी.