एक से दूसरी गाड़ी करेगी बात! EV का भविष्य बदलने आ रही है Tata की इलेक्ट्रिक कार

3 November 2023

BY: Ashwani Kumar

टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपने कॉन्सेप्ट वाहनों की सरीज में Tata Avinya से पर्दा उठाया था. फ्यूचरिस्टिक लुक और जबरदस्त स्टाइल वाली इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2025 में लॉन्च करने की तैयारी है. 

Tata Avinya को लेकर अब एक बड़ी ख़बर आई है, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में जगुआर लैंड रोवर के इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर ऑर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी. 

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने जगुआर लैंड रोवर के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म के लाइसेंस के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.

टाटा मोटर्स ग्रुप के सीएफओ पी. बी. बालाजी ने कहा, "यह हमारे डेवलपमेंट टाइम को कम करेगा और कंपनी के एडवांस इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. 

कंपनी का यह भी कहना है कि, अविन्या सिर्फ एक कार नहीं होगी, बल्कि एक ऑर्किटेक्चर होगी जो भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के फैमिली सीरीज को जन्म देगी. टाटा शुरू से ही इसे ग्लोबल मॉडल के तौर पर पेश करना चाहता था.

JLR ने पहली बार 2021 में बॉर्न-इलेक्ट्रिक EMA आर्किटेक्चर की घोषणा की थी, जो नेक्स्ट जेनरेशन के वेलार, इवोक और डिस्कवरी स्पोर्ट में भी इस्तेमाल किया जाएगा. 

क्या है EMA ऑर्किटेक्चर?

EMA प्लेटफॉर्म में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा मिलेगी. JLR का दावा है कि, ये प्लेटफॉर्म दूसरी कारों से कम्युनिकेशन डेवलप करने की भी सुविधा देता है. 

इस सिस्टम से सड़क पर चलती हुई कार दूसरी गाड़ियों से भी कम्युनिकेट कर सकेगी, इससे ट्रैफिक कंट्रोल में भी लाभ मिलेगा. जाहिर है कि, ये अपने समय की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी. 

ईएमए प्लेटफ़ॉर्म को इस तरह से इंजीनियर किया गया है कि इसमें फ्लैट बैटरी का इस्तेमाल होगा, जिससे कि कार के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा. इसमें कई अलग-अलग बैटरियों के प्रयोग की भी सुविधा मिलेगी.

इस प्लेटफॉर्म में सॉफ्टवेयर ओवर द एयर (SOTA), लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग और फीचर ओवर इ एयर (FOTA) जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी, जो कि ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को पूरी तरह बदल देंगी.

शुरुआत में इस तकनीक का इस्तेमाल यूके स्थित JLR के हेलवूड प्लांट में किया जाएगा, बाद में टाटा मोटर्स इसे स्थानीय रूप से विकसित करेगी, ताकि कार की कीमत को कम से कम रखा जा सके. 

बताया जा रहा है कि, Tata Avinya सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी की रेंज देगी और इसकी बैटरी को महज 30 मिनट में ही चार्ज किया जा सकेगा. अभी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बहुत सारी जानकारियों का सामने आना बाकी है.