टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर अपनी आने वाली नई Altroz iCNG की बुकिंग शुरू कर दी है.
बहुत जल्द ही इस कार को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमतों का भी खुलासा होगा.
डिलीवरी मई 2023 में शुरू होगी. इच्छुक ग्राहक डीलरशिप और वेबसाइट के माध्यम से 21,000 रुपये की राशि से बुक कर सकते हैं.
Tata Altroz iCNG कुल चार चार वेरिएंट्स में आ रही है, जिसमें XE, XM+, XZ, और XZ+ शामिल है.
ग्राहक इस कार को कुल चार रंग विकल्पों में से चुन सकेंगे, जिसमें ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट का ऑप्शन मिलेगा.
Altroz CNG की खास बात ये है कि, सीएनजी कार होने के बावजूद इसमें आपको बूट-स्पेस (डिग्गी) से कोई समझौता नहीं करना होगा.
इसमें सीएनजी सिलिंडर को बूट के नीचे स्थापित किया गया है और ऊपर से एक मजबूत ट्रे दी गई है, जो इसके बूट को ऊपर-नीचे दो हिस्सों में बांटता है.
टाटा का दावा है कि ये देश की पहली सीएनजी कार है जो कि डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है. बाकी डिटेल्स नीचे क्लिक कर जानें.