24 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट करने में लगा है. पेट्रोल-डीजल और EV के बाद कंपनी सीएनजी कारों पर भी फोकस कर रही है.
हाल ही में टाटा की एक और सीएनजी कार Altroz CNG को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक अपने पावरफुल परफॉर्मेंस के अलावा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए मशहूर है. अब इसका फेसलिस्ट मॉडल जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: इस कार को ARAI द्वारा टेस्ट किया जा रहा है. ताकि इसके माइलेज फिगर की पुष्टी की जा सके.
टेस्टिंग मॉडल को देखकर लगता है कि अल्ट्रॉज फेसलिफ्ट का लुक और डिज़ाइन पिछले मॉडल से थोड़ा भिन्न होगा. इसके बंपर और हेडलाइट के डिजाइन में बदलाव हो सकता है.
कंपनी इसे एक फ्रेश लुक देने के लिए इसके फ्रंट ग्रिल में बदलाव कर सकती है. इसके अलावा कार को थोड़ा स्पोर्टी फील और टच भी दिया जा सकता है.
कार के पिछले हिस्से में भी नया बंपर और LED टेल लाइट दी जा सकती है. संभव है कि कार के केबिन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिले.
इसका रेगुलर मॉडल 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आता है. माना जा रहा है कि सीएनजी वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा.
ये पेट्रोल इंजन 77 bhp की पावर और 97 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेश की जाएगी.
Altroz iCNG में कंपनी ट्वीन-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. जिसके लिए 30-30 लीटर के दो छोटे सिलिंडर दिए जाएंगे.
इस टेक्नोलॉजी का फायदा ये है कि इसके चलते कार में बूट-स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है. जहां आमतौर पर दूसरे ब्रांड्स के सीएनजी कारों में ये समस्या देखने को मिलती है.
इसमें सिंगल एडवांस्ड ECU सिस्टम भी मिलेगा है. जिससे ड्राइविंग के समय पेट्रोल से CNG मोड में शिफ्ट करते समय कोई भी जर्क या झटका नहीं महसूस होगा.
Altroz iCNG को सीधे सीएनजी फ्यूल पर ही स्टार्ट किया जा सकेगा. दूसरे ब्रांड्स की सीएनजी कारों को स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है.
इस कार के सेफ्टी फीचर्स में थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, गैस लीक डिटेक्शन और एक माइक्रोस्विच शामिल है जो यह सुनिश्चित करता है कि ईंधन भरने के समय कार बंद हो.
मौजूदा अल्ट्रॉज का पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी, डीजल वेरिएंट 23.64 किमी और CNG वेरिएंट 26.2 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है. फेसलिफ्ट मॉडल से और बेहतर माइलेज की उम्मीद है.