26 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने अपने प्रीमियम हैचैबक कार 'Tata Altroz' को एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने घरेलू बाजार में टाटा अल्ट्रोज़ के नए फेसलिफ्ट अवतार को बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
टाटा ने इस कार को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन में लॉन्च किया है. अब ख़बर है कि कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश करेगी.
हालांकि इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में Altroz CNG AMT को पेश किया जा सकता है.
अल्ट्रोज़ में टियागो और टिगोर सीएनजी वाला ही 1.2-लीटर इंजन इस्तेमाल किया गया है, इसलिए 73hp और 95Nm का पावर और टॉर्क फिगर समान रहने की उम्मीद की जा सकती है.
इसे डुअल CNG सिलेंडर सेटअप के साथ भी पेश किया जाएगा, जैसा कि हमने प्री-फेसलिफ्ट अल्ट्रोज़ में देखा है.
आकर्षक लुक और दमदार सेफ्टी से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कंपनी ने इस कार के एक्सीटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें कुछ एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है जो इसे और बेहतर बनाते हैं. देखें लिस्ट-
अल्ट्रोज़ फेसलिट फ्लश-फिटेड डोर हैंडल के साथ आती है. पिछले मॉडल में पुल-टाइप डोर हैंडल मिलते थे. सेगमेंट में किसी भी अन्य कार में यह प्रीमियम फीचर नहीं मिलता है.
नई अल्ट्रोज़ में 10.25-इंच के डुअल डिस्प्ले दिए गए हैं. जिसमें एक इंफोटेनमेंट के लिए है और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए. इसके इंस्ट्रूमेंट में मैप की भी सुविधा मिलती है.
इस कार में 360-डिग्री कैमरा मिलता है. जिससे आपको कार को आसानी से पार्क करने में मदद मिलती है और बम्पर-टू-बम्पर ट्रैफ़िक में ड्राइवर की मदद भी मिलती है.
अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया है, जो आपकी कार के अंदर स्वच्छ और स्वस्थ हवा प्रदान करता है. कोई भी प्रतिस्पर्धी यह फीचर नहीं देता है.
अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में वॉयस-असिस्टेड सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है, जो हैचबैक के प्रीमियमनेस को वाकई बढ़ाता है.
इस कार के दरवाजे 90-डिग्री के एंगल तक खुलते हैं. जो कार के भीतर आसान एंट्री और एग्जिट का रास्ता खोलते हैं.