पेट्रोल... CNG और इलेक्ट्रिक सबकुछ मिलेगा! 3.99 लाख में TATA ने लॉन्च किया मिनी-ट्रक

9 July 2025

BY: Ashwin Satyadev

देश की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपने लाइट-कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट को विस्तार देते हुए एक नए मिनी ट्रक 'Tata Ace Pro' को लॉन्च किया है. 

Tata Ace Pro

कंपनी का दावा है कि ये देश का सबसे सस्ता मिनी-ट्रक है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

सबसे सस्ता मिनी-ट्रक

ख़ास बात ये है कि नई टाटा ऐस प्रो पेट्रोल, बायो-फ्यूल (CNG+Petrol) और इलेक्ट्रिक सहित कुल 3 अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन में आती है. 

पेट्रोल,CNG और इलेक्ट्रिक

इसमें कंपनी ने 694 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 30 बीएचपी की पावर और 55 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.

पेट्रोल इंजन

इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 45 लीटर का फ्यूल टैंक (एक सिलिंडर + 5 लीटर पेट्रोल) दिया है. सीएनजी मोड में ये इंजन 26bhp की पावर और 51 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

CNG वेरिएंट

वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) पावरट्रेन मिलता है. जो 29 kW की पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इलेक्ट्रिक वर्जन

Ace Pro EV में कंपनी ने 14.4 kWh की क्षमता का IP67-रेटेड बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 155 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. 

155 किमी ड्राइविंग रेंज

कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक वर्जन की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है. हालांकि पेलोड तीनों वेरिएंट का एक समान (750 किग्रा) है.

6 घंटे में चार्ज

डायमेंशन की बात करें तो इस मिनी ट्रक की लंबाई 3560 मिमी, चौड़ाई 1497 मिमी और उंचाई 1820 मिमी है. इसमें 1800 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

मिनी-ट्रक की साइज

कंपनी इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 72,000 किमी और 2 साल (जो भी पहले आए) की वारंटी दे रही है. वहीं EV पर 1.25 लाख किमी या 3 साल की वारंटी मिलेगी.

वारंटी

फैक्ट्री-फिटेड लोड बॉडी ऑप्शन के साथ उपलब्ध यूजर इसे हाफ-डेक या फ्लैटबेड के रूप में चुन सकते हैं. 

हाफ-डेक या फ्लैटबेड

Ace Pro के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये, CNG वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक वर्जन (EV) की कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होती है. 

सभी वेरिएंट की कीमत