न सीट... न ही पहिए! जमीन छूती 'Banan Peel' कार को देख दुनिया हुई दंग- VIDEO

30 May 2025

BY: Ashwin Satyadev

कारों की दुनिया में मॉडिफिकेशन वर्क को बहुत ही गंभीर विषय होता है. यूनिक दिखने वाले किसी भी वाहन के डिज़ाइन के पीछे तगड़ी मेहनत और शार्प माइंड काम करता है.

मॉडिफिकेशन के पीछे शार्प माइंड

आज हम आपको कार के एक ऐसे ही मॉडिफिकेशन वर्क से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस कार को बनाना पील (Banan Peel) नाम दिया गया है.

अनोखा मॉडिफिकेशन

Credit: SGT/IG

ताइवान बेस्ड एक वर्कशॉप स्टांस गैराज ताइवान (SGT) ने एक बेहद ही अनोखी कार बनाई है. जिसमें न पहिए दिख रहे हैं, न स्टीयरिंग व्हील और न ही पैडल हैं.

इस गैराज ने किया मॉडिफिकेशन

Credit: SGT/IG

ये दुनिया की सबसे कम उंचाई वाली (Lowest Car) कार है. जमीन को तकरीबन छूता, पीले रंग का ये मॉडिफिकेशन किसी कार के छिलके जैसा दिखता है. 

सबसे कम उंचाई वाली कार

Credit: SGT/IG

शायद यही कारण है कि इसे इसके रूप-रंग के चलते बनाना पील (केले का छिलका) नाम दिया गया है. तो आइये जानें कैसी है ये कार?

Banana Peel

Credit: SGT/IG

दरअसल, ये होंडा की मशहूर सेडान कार सिविक है, जिसे इस तरह से मॉडिफाई किया गया है. पीले रंग की इस कार का ग्राउंड-क्लीयरेंस देख कर हर कोई हैरान है. 

Honda Civic पर बेस्ड

Credit: SGT/IG

आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस कार में कोई कैसे बैठेगा? दरअसल इसमें बैठने की नहीं बल्कि चालक के लेटने की व्यवस्था दी गई है.

बैठना नहीं... लेटना है

Credit: SGT/IG

चालक कार के पिछले हिस्से यानी रियर विंडशील्ड को खोलकर कार में लेटकर अंदर दाखिल होता है. कार के अंदर डिस्प्ले दिए गए हैं जो बाहर लगे कैमरे से कनेक्टेड हैं.

कैसे लेटेंगे अंदर

Credit: Obrazona/FB

कैमरों से कनेक्टेड इस डिस्प्ले की मदद से चालक लेटे हुए कार को ड्राइव करता है. हालांकि ये केवल एक कॉन्सेप्ट मॉडल है जिसे एक्जीबिशन के लिए तैयार किया गया है. 

कैसे चलती है ये कार

Credit: SGT/IG

जब आपकी नज़र इस पर पड़ती है तो ऐसा लगता है कि कोई कार आधी जमीन में धंसी या पानी में डूबी हो. क्योंकि इस कार का केवल रूफ और विंडो ही दिखाई देता है.

दिखती है आधी कार

Credit: SGT/IG

इसमें पारंपरिक कारों की तरह स्टीयरिंग व्हील या पैडल नहीं है. सब कुछ स्क्रीन और सेंसर द्वारा कंट्रोल होता है, जैसे कि एक स्पेसशिप.

सेंसर से होता है कंट्रोल

Credit: SGT/IG

यहां ध्यान देना जरूरी है कि ये केवल एक्जीबिशन में आने वाले मेहमानों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई है. रियल वर्ल्ड इसे चलाने के लिए पेश नहीं किया गया है.

एक्जीबिशन के लिए डिज़ाइन

Credit: SGT/IG