23 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी की छवि हमेशा से ही एक किफायती कार निर्माता की रही है. मारुति की कारों को उसके लाइटवेट और बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता रहा है.
लेकिन मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी अब अपने वाहनों को ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस कर रही है. जिसका नतीजा है हाल ही में पेश की 5-स्टार रेटिंग वाली डिजायर.
अब सुजुकी ने इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली Suzuki Fronx को नए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सेफ्टी के साथ पेश किया है.
पीटी सुजुकी इंडोमोबिल मोटर कॉर्पोरेशन ने अपने स्थानीय सिकरंग प्लांट से लोकली असेंबल्ड की गई Fronx को रोल-आउट किया है.
भारत के बाद ये दूसरी ग्लोबल साइट है जहां पर फ्रांक्स का प्रोडक्शन किया जा रहा है. कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है.
ऑटो एक्सपो के बाद अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी द्वारा भारत में लॉन्च की गई Fronx पहले ही अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और जापान सहित 70 से अधिक देशों में पहुंच चुकी है.
इंडोनेशियाई बाजार में सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत 259 मिलियन से 321.9 मिलियन रुपिया (इंडोनेशियाई मुद्रा) है जो इंडियन करेंसी में 13.65 लाख से 16.97 लाख रुपये के बीच है.
सुजुकी फ्रॉन्क्स की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,765 मिमी और ऊंचाई 1,550 मिमी है. इसे दो इंजन कॉन्फ़िगरेशन के साथ इंडोनेशिया में पेश किया गया है.
हालांकि अभी इंडियन मॉडल में ADAS फीचर दिए जाने की कोई ख़बर नहीं है. लेकिन आने वाले समय में यहां भी Fronx को इस फीचर से लैस किया जा सकता है.
भारतीय बाजार में Fronx की शुरुआती कीमत 7.54 लाख रुपये है. ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी ऑप्शन में भी आती है.