19 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) सेग्मेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की बेस्ट सेलिंग कार है. पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी आने वाली इस कार की लोकप्रियता दूसरे बाजारों में भी खूब है.
अब सुजुकी ने इस कार को इंडोनेशियाई बाजार में स्मार्ट फीचर्स के साथ हाइब्रिड वेरिएंट में लॉन्च किया है. नई कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
Ertiga Cruise को इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया है. कंपनी ने इसके एक्टसटीरियर और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन में कुछ नए अपडेट्स दिए हैं.
नई Ertiga Cruise की शुरुआती कीमत 288 मिलियन इंडोनेशियाई मुद्रा (लगभग 15.30 लाख रुपये, भारतीय मुद्रा) तय की गई है.
वहीं इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 301 मिलियन इंडोनेशियाई मुद्रा (लगभग 16 लाख रुपये, भारतीय मुद्रा) से शुरू होता है. आइये देखें इस कार में क्या कुछ नया है?
जहां रेगुलर अर्टिगा कई अलग-अलग रंगों में आती है, वहीं Ertiga Cruise हाइब्रिड को कंपनी ने केवल दो रंगों पर्ल व्हाईट+कूल ब्लैक डुअल टोन और कूल ब्लैक कलर में पेश किया है.
दरअसल, Ertiga Cruise रेगुलर मॉडल का ही स्पोर्टी वर्जन है, इसमें स्पोर्टी फ्रंट बंपर, छोटा एंटिना, साइड अंडर स्पॉयलर, साइड बॉडी डिकेल, रियर अपर स्पॉयलर और स्पोर्टी रियर बंपर दिया गया है.
इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दिए गए हैं जो कि आपको रेगुलर अर्टिगा में देखने को नहीं मिलते हैं.
चूकिं ये एक स्मार्ट हाइब्रिड कार है तो कंपनी ने इसमें बड़ा बैटरी दिया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि ये कार बेहतर माइलेज रिटर्न करेगी. इंडियन मॉडल 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
Ertiga Cruise के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 10Ah की क्षमता का लिथियम बैटरी दिया गया है, कंपनी इस बैटरी पैक पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है.
इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 104 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि, क्या मारुति सुजकी Ertiga Cruise को इंडियन मार्केट में पेश करती है या नहीं. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में अर्टिगा के कुल 14,632 यूनिट्स की बिक्री की थी.