24 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान के 'नापाक' मंसूबे दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं.
जिसके बाद भारत सरकार ने डिप्लोमेटिक तरीके से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कड़े फैसले लिए हैं. 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि (Indus Treaty) को रोक दिया गया है.
ऐसे में पाकिस्तान में खलबली मची हुई है, इसका असर पाकिस्तान की जर्जर होती अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा. पाकिस्तान की GDP में वहां का ऑटो सेक्टर तकरीबन 2.8% योगदान देता है.
सुजुकी, टोयोटा और किआ जैसी कई कार कंपनियां पाकिस्तान में वाहनों की बिक्री करती हैं. लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान की बेस्ट सेलिंग कार के बारे में बताएंगे.
जापानी कंपनी सुजुकी की Alto पाकिस्ता की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कार में केवल 660 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है.
वहीं भारत में रॉयल एनफील्ड जैसे बाइक निर्माता अपनी मोटरसाइकिलों में भी 650 सीसी का इंजन देते हैं.
पाकिस्तान में Alto की शुरुआती कीमत 27 लाख रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) है. यदि इस राशि को इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो ये 8 लाख रुपये के आसपास होगी.
लुक और डिज़ाइन के मामले में पाकिस्तानी ऑल्टो बहुत ही साधारण लगती है. इसमें बॉडी कलर्ड बंपर और आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) मिलते हैं.
इसमें डुअल-एयरबैग, सीट-बेल्ट, इमोबिलाइज़र, सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं.
इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 में कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और तमाम एडवांस फीचर्स से लैस है.