28 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla का इंतजार इंडियन मार्केट में लंबे वक्त से हो रहा है.
पिछले कुछ महीनों में टेस्ला कुछ कदम आगे भी बढ़ी है. जिसमें कंपनी ने मुंबई के BKC में अपना पहला शोरूम शुरू करने की तैयारी में है और इसके लिए प्रॉपर्टी भी फाइनल की जा चुकी है.
लेकिन इसी बीच सूरत के एक बिजनेसमैन ने देश की पहली टेस्ला साइबरट्रक खरीद कर सबको चौंका दिया है. आइये जानें कौन है ये शख़्स.
इंडिया की पहली टेस्ला साइबरट्रक के मालिक लवजी दलिया (Lavji Daliya) हैं. जिन्हें सूरत में लवजी बादशाह के नाम से जाना जाता है. लवजी शहर के एक रियल एस्टेट व्यवसायी हैं.
लवजी दलिया ने भारत का पहला टेस्ला साइबरट्रक इंपोर्ट किया है, जिससे वह देश में एकमात्र ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनके पास वर्तमान में टेस्ला साइबरट्रक है.
लवजी के सबसे बड़े बेटे पीयूष ने बताया, "हमने ऑनलाइन जो चेक किया, उसके अनुसार यह भारत का एकमात्र साइबरट्रक मॉडल है. इससे पहले भारत में इसे किसी ने भी इंपोर्ट नहीं किया है."
उन्होंने कहा कि, "हमने 6 महीने पहले अमेरिका के टेक्सास में टेस्ला शोरूम में यह कार बुक की थी. सभी पेपरवर्क के पूरे होने के बाद, हमें कुछ दिन पहले ही Tesla Cybertruck की डिलीवरी मिली.
बता दें कि, अमेरिका में पेपर वर्क होने के बाद इस कार को दुबई लाया गया जहाँ इसका रजिस्ट्रेशन हुआ. अंत में इसे समुद्री मार्ग से भारत लाया गया गया है.
इस साइबरट्रक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बॉडी इतनी मजबूत है कि इस पर गोलीबारी का भी असर नहीं होता है.
साइबरट्रक में 122.4 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है. जो इस SUV को 2.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में मदद करता है.
इसकी टॉप स्पीड 209 किमी प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है. एक बार चार्ज करने पर यह कार 550 किलोमीटर तक चल सकती है.
यह कार पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और इसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स हैं और कुछ ऐसे इनोवेटिव फीचर हैं जो दूसरी इंपोर्टेड कारों में नहीं मिलते. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.