जब सबसे पावरफुल Defender लेकर सनी देओल पहुंचे लद्दाख! जानें क्यों ख़ास है ये SUV

21 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है. 

बॉर्डर-2 के लिए चर्चा में सनी

Photo: @iamsunnydeol/Instagram

अपनी आने वाली फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद सनी देओल हिमालय की वादियों में छुट्टियां मनाने पहुंच गए. इस वेकेशन के लिए उन्होंने लद्दाख को चुना.

जब लद्दाख पहुंचे सनी

Photo: @iamsunnydeol/Instagram

सनी देओल ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस वेकेशन की कुछ तस्वीरों का शेयर किया. जिसमें वो लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा एसयूवी के साथ पोज देते नजर आए.

Defender Octa ले गए साथ

Photo: @iamsunnydeol/Instagram

अपने ऑफरोडिंग स्किल और क्षमताओं के चलते सनी देओल की ये एसयूवी कई मायनों में बेहद ख़ास है. ये डिफेंडर का सबसे पावरफुल वर्जन है, जिसे 'Octa' कहा जाता है.

सबसे पावरफुल डिफेंडर

Photo: @iamsunnydeol/Instagram

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जाता है कि, सनी देओल बॉलीवुड से आने वाले पहले ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिनके पास 'Defender Octa' मॉडल है.

पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी

Photo: Landrover.in

एसयूवी की बात करें तो सनी देओल ने अपने लिए मैट ग्रे कलर चुना है. जो इस पावरफुल एसयूवी के साथ-साथ ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी के लिहाज से बिल्कुल सटीक बैठती है.

बेहद ख़ास है ये SUV

Photo: Landrover.in

इस एसयूवी में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन लगा है जो 626 बीएचपी और 750 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करता है.

पावरफुल इंजन

Photo: Landrover.in

रेगुलर डिफेंडर की तुलना में ये एसयूवी काफी अलग है. कंपनी का दावा है कि, यह एसयूवी 4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. 

रेगुलर डिफेंडर से बड़ी

Photo: Landrover.in

स्टैंडर्ड डिफेंडर की तुलना में, ऑक्टा 28 मिमी ज़्यादा ऊँची, 68 मिमी चौड़ी है और इसका कुल ग्राउंड क्लीयरेंस 323 मिमी है. जो इसे खराब रास्तों पर भी दौड़ने में मदद करता है.

323 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस

Photo: Landrover.in

डिफेंडर के इस एक्सट्रीम वर्ज़न में ऑक्टा मोड है, जो एक परफॉर्मेंस-सेंट्रिक ऑफ-रोड मोड है जो डेडिकेटेड एंटी-लॉक ब्रेकिंग और लॉन्च कंट्रोल के साथ-साथ पूरी ऑफ-रोड कैपेबिलिटी देता है.

स्पेशल 'ऑक्टा' मोड

Photo: Landrover.in

भारतीय बाजार में लैंड रोवर डिफेंडर की शुरुआती कीमत 1.05 करोड़ रुपये है. लेकिन डिफेंडर ऑक्टा की कीमत 2.59 करोड़ से लेकर 2.79 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

इतनी है कीमत

Photo: Landrover.in