स्टाइलिश लुक... एडवांस सेफ्टी! 999 रुपये में Steelbird ने लॉन्च किया धांसू हेलमेट

10 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड (Steelbird) ने घरेलू बाजार में अपनी नए किफायती हेलमेट सीरीज़ 'SBH-64 ZIP RF' को लॉन्च किया है.

इस नए हेलमेट को कंपनी ने ज्यादा प्रैक्टिकल और स्टाइलिश डिजाइन दिया है. हॉफ-फेस वाले इस हेलमेट की शुरुआती कीमत महज 999 रुपये तय की गई है.

SBH-64 ZIP RF में रियर एयरोडायनामिक स्पॉइलर लगा है, जो हेलमेट को स्पोर्टी लुक देता है. ये हेलमेट कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

हालाँकि इसे हाफ-फेस हेलमेट कहा जा रहा है लेकिन इसमें एक्सटेंडेड पॉलीकार्बोनेट वाइज़र भी दिया गया है, जो राइडर के चेहरे को ज्यादा से ज्यादा कवरेज देता है.

कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए, हेलमेट में गर्दन के लिए पैड और इटली से मंगाए गए मैटीरियर का इस्तेमाल किया गया है. जो मल्टीपोर्ड होने के साथ ही वॉशेबल भी है.

आसान हैंडलिंग के लिए इसमें क्विक-रिलीज़ बकल सिस्टम और कम रोशनी की स्थिति में राइडर की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए रियर रिफ्लेक्टर भी दिया गया है.

स्टीलबर्ड हेलमेट्स के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा कि "कंपनी अपने प्रोडक्ट में डिजाइन और कम्फर्ट के साथ सेफ्टी पर पूरा ध्यान देती है. ये नया हेलमेट भी युवाओं को बेहद पसंद आएगा."

BIS मानकों के तहत प्रमाणित ये हेलमेट हाई-इम्पैक्ट ABS शेल से बनाया गया है. जो मल्टी-लेयर्ड EPS कोर के साथ आता है.

कंपनी ने इसे 10 से अधिक कलर ऑप्शन में पेश किया है. जो 3 अलग-अलग साइज M (580 मिमी), L (600 मिमी) और XL (620 मिमी) में उपलब्ध है.