सिर पर श्रीराम का आशीर्वाद...! लॉन्च हुआ ये ख़ास Helmet, कीमत है इतनी

22 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जश्न में, दुनिया के सबसे बड़े हेलमेट निर्माताओं में से एक, स्टीलबर्ड हाई टेक इंडिया लिमिटेड ने जय श्री राम एडिशन SBH-34 हेलमेट लॉन्च किया है.

कंपनी का कहना है कि, यह स्पेशल एडीशन हेलमेट अल्ट्रा-मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आध्यात्मिकता का मिश्रण करते हुए, इस आयोजन के सांस्कृतिक महत्व के सम्मान में लॉन्च किया गया है.

SBH-34 जय श्री राम एडीशन, दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जिनमें ग्लॉसी ब्लैक बोल्ड सैफरॉन के साथ और ग्लॉसी ओरेंज, ब्लैक डिटेल्स के साथ शामिल हैं.

केसरिया (भगवा) रंग के इस हेलमेट का लुक और डिज़ाइन बेहद ही अलग है, इस स्पेशल एडीशन में भगवान श्री राम और अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर छवि देखते ही बनती है.

राजीव कपूर, एमडी, स्टीलबर्ड ने बताया कि "यह हेलमेट सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं है बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक लोकाचार का प्रतीक है. इसके शेल पर भगवान राम और अयोध्या की छवि हमारी गहरी श्रद्धा का प्रतीक है. 

बेहतर सुरक्षा और आराम के लिए थर्मोप्लास्टिक शेल से तैयार इस हेलमेट में अधिकतम इम्पैक्ट सहन करने के लिए हाई डेंसिटी EPS शामिल है, जो सड़क पर राइडर्स की सेफ्टी को बेहतर करता है.

पॉलीकार्बोनेट (पीसी) एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइज़र और बैक रिफ्लेक्टर विजिबिलिटी के साथ राइडर सेफ्टी को बेहतर बनाता है. इसमें आसान और सुरक्षित फास्टनिंग के लिए एक इंस्टेंट रिलीज बकल भी दिया गया है.

इसके अलावा इनर सन शील्ड भी पूरी सुरक्षा प्रदान करती है और किसी भी प्रकार के मौसम और तेज धूप में आंखों को हर तरह की चमक से बचाती है.

श्री राम एडीशन हेलमेट मीडियम (580 मिमी) और बड़े (600 मिमी) दो साइजों में उपलब्ध है. कंपनी ने इस हेलमेट को 1349 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है.