हेलमेट से टांग दी बाइक! एडवांस सेफ्टी के साथ लॉन्च हुआ Steelbird Helmet

21 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए हेलमेट की नई 'SXE' सीरीज़ को लॉन्च किया है. 

Steelbird SXE Helmet

Photo: ITG

कंपनी का दावा है कि ये देश का पहला मोटरसाइकिल हेलमेट है जिसमें एडवांस इम्पैक्ट प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी (AiPT) का इस्तेमाल किया गया है.

इम्पैक्ट प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी

Photo: ITG

आकर्षक लुक और पावरफुल कंपोनेंट से तैयारी इस हेलमेट की शुरुआती कीमत 3,599 रुपये तय की गई है. तो आइये देखें इस हलमेट में क्या ख़ास है- 

इतनी है कीमत

Photo: ITG

SXE को एक मजबूत, हाई-इम्पैक्ट ABS शेल से तैयार किया गया है जिसे एडवांस्ड फाइबर कंपोजिट्स से मजबूत किया गया है. 

हाई-इम्पैक्ट ABS शेल

Photo: ITG

इसके साथ ही इसमें ब्लैक EPS (एक्सपैंडेड पोलिस्टायरीन) लाइनर और शॉक-अब्जॉर्बिंग TPE (थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमर) लेयर का इस्तेमाल किया गया है.

शॉक-अब्जॉर्बिंग TPE

Video: ITG

कंपनी का कहना है कि, यह एडवांस्ड मल्टी-लेयर्ड लाइनर सिस्टम क्रैश के दौरान लीनियर और रोटेशनल फोर्स को कंट्रोल करता है, जिससे राइडर को बेहतर सुरक्षा मिलती है.

कैसे मिलेगी सेफ्टी?

Photo: ITG

इसे हाई इम्पैक्ट मैनेजमेंट के लिए डिजाइन किया गया है, जो हाई-स्पीड में टकराव के दौरान इम्पैक्ट एनर्जी को डिस्ट्रीब्यूट करता है. जिससे सिर पर लगने वाला इम्पैक्ट कम हो जाता है.

कम होता है इम्पैक्ट

Photo: ITG

यह रोटेशनल इम्पैक्ट फोर्स को लगभग 20% तक कम करने में मदद करता है, जिससे ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी (TBI) का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

20% कम होगा रोटेशनल इम्पैक्ट

Video: ITG

SXE सीरीज डुअल होमोलॉगेशन सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसमें BIS IS 4151:2015 और ग्लोबली सर्टिफाइड DOT शामिल है.

होमोलॉगेशन सर्टिफिकेशन

Photo: ITG

कंपनी ने हेलमेट की मजबूती को दिखाने के लिए इसमें बाइक बांध कर इसे क्रेन के जरिए हवा में टांग दिया. इस टेस्ट में हेलमेट को भारी-भरकम बाइक से एक बेल्ट से टांगा गया था.

हेलमेट से बांधी बाइक

Video: ITG