ब्लूटूथ कॉलिंग... नेविगेशन और बहुत कुछ! Steelbird ने लॉन्च किया धांसू हेलमेट

20 May 2024

BY: AaJ Tak Auto

देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी Steelbird ने आज भारतीय बाजार में अपने नए हेलमेट रेंज SBH 57 को लॉन्च किया है. 

तमाम एडवांस फीचर्स से लैस इस नए हेलमेट सीरीज को कंपनी ने 'Fighter' नाम दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 3,000 रुपये है. 

नई Fighter रेंज कई अलग-अलग वेरिएंट्स में आती है. जिनकी कीमत उनके खूबियों के अनुसार भिन्न है. 

कंपनी का कहना है नया फाइटर हेलमेट हाई-इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक से बना है.  ये हेलमेट डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोटेशन (DOT) और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा प्रमाणित है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें डायनमिक एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम के साथ हाई-डेंसिटी EPS दिया गया है. जो चालक को कूल और कम्फर्टेल राइड प्रदान करता है.

इसका इंटीरियर वॉशेबल और रिप्लेसेबल है. यानी कि इसके इंटीरियर को आप आसानी से बाहर भी निकाल सकते हैं और इसे धुल कर साफ भी कर सकते हैं. 

इसमें एक विंड डिफ्लेक्टर भी दिया गया है जो राइड के दौरान सेफ्टी प्रदान करता है. गर्दन के आसपास बेहतर सेफ्टी के लिए अतिरिक्त डिफ्लेक्टर जोड़ा गया है.

पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइज़र और माइक्रो-मेट्रिक बकल से लैस इस हेलमेट को ब्लैक और ग्लॉसी फीनिश दिया गया है. जो कि इसे स्पोर्टी लुक देता है.

फाइटर हेलमेट तीन साइज में पेश किया गया है जिसमें मिडियम (580 मिमी), लार्ज (600 मिमी), और एक्स्ट्रा लार्ज (620 मिमी) शामिल हैं. 

फाइटर हेलमेट 5.2 स्मार्ट ब्लूटूथ के साथ उपलब्ध है, जो 48 घंटे की टॉक टाइम और 110 घंटे की स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है. इसमें वॉयस कमांड के साथ नेविगेशन की भी सुविधा मिलती है. 

इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2,999 रुपये, एंटी फॉग शील्ड पिन-30 वेरिएंट की कीमत 3,629 रुपये और ब्लूटूथ के बेस मॉडल की कीमत 4,659 रुपये तय की गई है.

इसके ब्लूटूथ और एंटी फॉग शील्ड वेरिएंट की कीमत 5,279 रुपये से शुरू होकर 5,759 रुपये तक जाती है. ये हेलमेट कंपनी के अधिकृत स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.