इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी की दुनिया में जापानी कंपनी SONY एक बड़ा नाम है. लेकिन अब कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में भी एक नई कहानी लिखने की तैयारी में है.
लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में सोनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार AFEELA कॉन्सेप्ट को पेश किया है. हालांकि ये कार पहले भी दिखाई जा चुकी है, लेकिन इस बार कुछ ख़ास होना था.
सोनी और होंडा के सहयोग से तैयार नई Sony Afeela को जब दुनिया के सामने पेश किया गया उस वक्त हॉल में मौजूद हर शख्स हैरान रह गया.
सोनी होंडा मोबिलिटी के अध्यक्ष और CEO, इज़ुमी कवानिशी ने अपने होल्स्टर से एक बंदूक की तरह PS5 डुअलसेंस कंट्रोलर निकाला और इसका इस्तेमाल मंच पर AFEELA इलेक्ट्रिक कार को चलाने के लिए किया.
स्टेज पर एक इलेक्ट्रिक कार को वीडियो गेम के रिमोट से ऑपरेट करते हुए देख हर कोई हैरान था. लेकिन कवानिशी के लिए ये एक सामान्य सी बात थी.
अफ़ीला एक कॉन्सेप्ट कार है, लेकिन यह धीमे-धीमें प्रोडक्शन रेडी मॉडल के करीब पहुंच रही है. सोनी और होंडा द्वारा संयुक्त रूप से इस कार को डेवलप किया है.
इस कॉन्सेप्ट में मूल रूप से 400kW (536hp) ऑल-व्हील-ड्राइव डुअल-मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस कार को पावरफुल बैटरी पैक से लैस किया जाएगा.
हालांकि अभी इसके ड्राइविंग रेंज इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन कंपनी का दावा है कि ये कार 4.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.
इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा बताई गई है. जहां तक हम जानते हैं, इस कार को समय के साथ और भी एडवांस बनाया जाएगा.
हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि Sony Afeela को आम ग्राहकों के लिए कब तक लॉन्च किया जाएगा. अभी ये डेवलपमेंट स्टेज पर है.