लुक और डिज़ाइन देख कहेंगे वाह...! SKODA ने पेश की धांसू बाइक 'Slavia B'

BY: Aaj Tak Auto

28 April 2025

चेक रिपब्लिक की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्कोडा दुनिया भर में अपने पावरफुल और फीचर रिच कारों के लिए मशहूर है. लेकिन क्या अब कंपनी टू-व्हीलर सेग्मेंट में उतरने जा रही है.

बीते दिनों कंपनी ने जब अपने यूनिक कैफे रेसर बाइक कॉन्सेप्ट 'Slavia B' से पर्दा उठाया जो इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी. कि क्या स्कोडा बाइक्स भी बताएगा.

लेकिन अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि, कारों की मैन्युफैक्चरिंग से पहले 1899 में कंपनी ने अपनी शुरुआत टू-व्हीलर बिजनेस लॉरिन और क्लेमेंट नाम से ही की थी.

लॉरिन एंड क्लेमेंट मोटरसाइकिल और साइकिल निर्माता कंपनी थी. जिसकी स्थापना 1895 में ऑटोमोटिव लीजेंड वेक्लाव लॉरिन और वेक्लाव क्लेमेंट द्वारा की गई थी.

चेक रिपब्लिक के म्लाडा बोलेस्लाव में स्थित स्कोडा म्यूज़ियम में इन दोनों दिग्गजों की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. जो आज भी ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स को प्रेरणा देती है. 

अब अपने रूट्स को याद करते हुए, स्कोडा के इन-हाउस कार एक्सटीरियर डिज़ाइनर, रोमेन बुकेले ने 'Slavia B' नाम की इस कॉन्सेप्ट बाइक को तैयार किया है.

21वीं सदी के इलेक्ट्रिक डिज़ाइन अप्रोच के अलावा इस कॉन्सेप्ट में शुरुआती लॉरिन और क्लेमेंट मोटरसाइकिलों के सिग्नेचर फ्रेम साइज को बरकरार रखा गया है.

स्पेशल फ्रेम जो कभी इंजन के चारों ओर रैप किया जाता था और उसे सुरक्षित रखता था. इसी फ्रेम में बाइक के इंजन को जगह दी गई है.

फ्रेम का अगला भाग को-फाउंडर वैक्लेव लॉरिन के इंजीनियरिंग वर्क को दर्शाता है. जिनकी मोटरसाइकिल डिजाइन स्टेबिलिटी और हैंडलिंग के लिए प्रसिद्ध थी. 

ये कॉन्सेप्ट बुकेल के उस पुराने बाइक के डिज़ाइन को भी दिखाता है. जिसे तब प्रसिद्धि मिली जब फैक्ट्री राइडर नार्सिस पॉडसेडनिसेक 1901 में पेरिस-बर्लिन रेस को पूरा करने वाली एकमात्र बाइक बनी थी.

इस कॉन्सेप्ट में एक फ़्लोटिंग सीट डिज़ाइन और एक इंटीग्रेटेड विंटेज-स्टाइल का लैदर टूल बैग शामिल है. जो उस दौर के बाइक्स की डिज़ाइन को दर्शाता है.

बता दें कि ओरिजनल 'Slavia B' बाइक का प्रोडक्शन 1899 और 1904 के बीच किया गया था. इस बाइक में 240 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था.

इसका इंजन 1.77 बीएचपी की पावर जेनरेट करता था और ये बाइक 40 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति दौड़ सकती थी. लॉरिन एंड क्लेमेंट ने इसके कुल 540 यूनिट्स का निर्माण किया था.