इस ब्रांड ने जैसे उतारी सस्ती SUV... टूट पड़े लोग! महीनों पहुंचा वेटिंग पीरियड

22 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की कारों के प्रति लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. यूं तो बाजार में इस सेग्मेंट में कई कारें मौजूद हैं.

लेकिन बीते दिनों चेक रिपब्लिक की कार कार निर्माता स्कोडा ने पहली बार इस सेग्मेंट में कदम रखा और अपनी नई 'Skoda Kylaq' को लॉन्च किया.

स्कोडा की तरफ से भारतीय बाजार में ये अब तक की सबसे सस्ती कार है. जिसकी शुरुआती कीमत महज 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Skoda Kylaq ने कंपनी को एक अच्छी शुरुआत दी है. बीते मार्च में इसके 5,327 यूनिट की बिक्री की है. जो कंपनी की कुल बिक्री 7,422 यूनिट के आधे से भी ज्यादा है.

भारी डिमांड के चलते इस छोटी एसयूवी का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है. कंपनी का कहना है कि अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर इसकी वेटिंग 2 से 5 महीनों तक पहुंच गई है.

ग्राहकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए स्कोडा ने इस एसयूवी के इंट्रोडक्ट्री प्राइस को इस महीने के अंत तक आगे बढ़ा दिया है.

जानकारी के अनुसार Kylaq के बेस क्लासिक वेरिएंट का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा 5 महीनों का है. जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

वहीं मिड-स्पेक्स सिग्नेचर और सिग्नेचर प्लस वेरिएंट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 3 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है. 

इसके अलावा टॉप वेरिएंट यानी प्रेस्टीज ट्रिम के लिए वेटिंग पीरियड तकरीबन 2 महीनों का है. हालांकि ये वेटिंग अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप पर निर्भर करता है.

Skoda Kylaq की डिलीवरी शुरु हो चुकी है और पहले फेज में मई तक तकरीबन 30,000 यूनिट्स को डिलीवर करने की योजना है. 

कुछ दिनों पहले स्कोडा ने बेस मॉडल क्लॉसिक ट्रिम की बुकिंग बंद कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. 

Skoda Kylaq मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है.

इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसे 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ये एसयूवी तकरीबन 19 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

इसके बेस क्लॉसिक वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये, सिग्नेचर की कीमत 9.59 लाख रुपये, सिग्ननेचर प्लस की कीमत 11.40 लाख रुपये और टॉप मॉडल प्रेस्टिज AT की कीमत 14.40 लाख रुपये है.