22 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया लिमिटेड (SAVWIPL) ने इस साल दूसरी बार सीट बेल्ट से संबंधित कारणों के चलते रिकॉल की घोषणा की है.
Photo: skoda-auto.co.in
इस रिकॉल में दोनों ब्रांड्स के दो सेडान और 3 एसयूवी कारें शामिल हैं. जिनकों सीट-बेल्ट में आई कुछ तकनीकी खामियों के चलते वापस मंगवाया गया है.
Photo: volkswagen.co.in
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी खामी के चलते कुल 1,821 कारों को रिकॉल किया गया है.
Photo: volkswagen.co.in
बता दें कि, इस रिकॉल में वो कारें शामिल हैं, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग दिसंबर 2021 और मई 2025 के बीच हुआ है.
Photo: volkswagen.co.in
इसमें स्कोडा काइलैक, कुशाक और स्लाविया के साथ-साथ वोक्सवैगन वर्टस और टाइगुन जैसे मॉडल शामिल हैं.
Photo: skoda-auto.co.in
बता दें कि, इससे पहले स्कोडा फॉक्सवैगन ने बीते मई में इन्हीं कारों को सीट-बेल्ट इशू के चलते ही वापस मंगवाया था. पिछली रिकॉल में 47,235 यूनिट शामिल थें.
Photo: volkswagen.co.in
वापस मंगाई कारों की पिछली सीट बेल्ट असेंबली (बाएँ और दाएँ तरफ) में "मेटल फ्रेम में दरार" हो सकती है. साथ ही, इन सीट बेल्ट में लगे कुछ गलत पुर्जों को भी बदलने की जरूरत है.
Photo: volkswagen.co.in
इस रिकॉल में स्कोडा की कुल 860 कारें और फॉक्सवैगन की 961 कारें शामिल हैं. आमतौर पर ऐसे मामलों में कंपनी द्वारा रिकॉल से प्रभावित वाहन मालिकों से सीधे संपर्क किया जाता है.
Photo: volkswagen.co.in
इसके अलावा वाहन मालिक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. जहां उन्हें व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) दर्ज करना होगा.
Photo: volkswagen.co.in
व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर, 17 अंकों का एक कोड होता है, जो हर वाहन के लिए अलग होता है. ये कार की बॉडी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर भी दर्ज होता है.
Photo: volkswagen.co.in