Simple One Cover amp

212Km की रेंज और फटाफट चार्जिंग! आ गई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

BY: Aaj Tak Auto

AT SVG latest 1
cropped car
tech bg

 बेंगलुरु बेस्ड Simple Energy ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया है.

FXx9d6SaIAEcMQ5

स्पोर्टी लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देता है.

FZxkwrXagAA75XW

इसके अलावा ये सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे कुल 6 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें से 4 रेगुलर कलर और 2 स्पेशल कलर शामिल हैं. 

FYkMLO1aAAAY37m

सिंपल वन अब फिक्स्ड और रिमूवेबल (पोर्टेबल) बैटरी से लैस है, जो आईडीसी में 212 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है

FXx9d6RaAAAojfr

इसके अलावा, सिंपल वन अपने सेगमेंट में सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक टूव्हीलर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.77 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

FXx9d6MaAAEEsb8

सिंपल वन में 5kWh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, ये बैटरी सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर (6 प्रतिशत SOC के साथ) तक का रेंज देगी. 

FnDXbi8aAAMEj9p

यहां पर SOC का अर्थ है कि, जब बैटरी में 6% पावर बचा रहता है यानी कि 100 % बैटरी के इस्तेमाल पर ये स्कूटर तकरीबन 220 से 225 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है

FXmZpwlakAAB7n3

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5kW की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

FnZEJ7NaMAIPkK4

यह थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आने वाला पहला ई-स्कूटर है, जिसे आईआईटी-इंदौर के सहयोग से विकसित किया गया है

dash