Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च! 151Km की रेंज और कीमत है इतनी

27 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने आज घरेलू बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Dot One आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. 

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में आने के साथ ही सेग्मेंट की लीडर ओला और एथर के लिए मुकाबला और भी कड़ा हो गया है. दरअसल, कंपनी ने इस स्कूटर को 1.40 लाख रुपये में लॉन्च किया है.

Simple Dot One की कीमत का ऐलान पहले भी हुआ था, जो 99,999 रुपये था. हालांकि ये कीमत केवल उन ग्राहकों के लिए थी जिन्होनें स्कूटर के लॉन्च से पहले बुकिंग की थी. 

कंपनी इस स्कूटर की ऑफिशियल बुकिंग आगामी 27 जनवरी से शुरू करेगी, जिसे ग्राहक 1947 रुपये जमा कर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं.

Simple Dot One को कंपनी ने फिक्स्ड बैटरी बैक के साथ पेश किया है, जैसा के कंपनी के पहले स्कूटर में भी देखने को मिला था.

Simple Dot One में कंपनी ने 3.7 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा. 

कुल 4 रंगों (नम्मा रेड, ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू) में उपलब्ध, डॉट वन 750W चार्जर के साथ आता है. 

कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी फेज्ड मैनर में करेगी, यानी कि चरणबद्ध तरीके से ये स्कूटर ग्राहकों तक पहुंचेगी, इसकी डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू की जाएगी.