31 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर लगातार अपने कार कलेक्शन को अपडेट कर रही है. हाल ही में लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका खरीदने के बाद अब उन्होंने नई लग्ज़री कार खरीदी है.
Shraddha Kapoor/IG
इस बार श्रद्धा कपूर ने ग्रेफाइट ब्लैक कलर की Lexus LM 350h 4-सीटर अल्ट्रा-लक्जरी कार खरीदी है. श्रद्धा को मुंबई की सड़कों पर इस शानदार कार में सवारी का आनंद लेते देखा गया.
बता दें कि, एक्ट्रेस ने इससे पहले 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका स्पोर्ट कार खरीदी थी.
लेक्सस की ये कार अपने स्टाइलिश लुक, धांसू परफॉर्मेंस और बेहतर कम्फर्ट के चलते सेलेब्रिटीज के बीच ख़ासी मशहूर है. इसकी कीमत तकरीबन 2.62 करोड़ रुपये है.
कार की बात करें तो आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और एक से बढ़कर एक सुविधाओं से लैस ये कार देश की सबसे महंगी और लग्ज़री एमपीवी है.
इसके फ्रंट में एक बड़ा ओवरसाइज़्ड ग्रिल दिया गया है, जो कि स्लिक LED हेडलैंप और स्टायलिश वर्टिकल फॉगलैंप हाउजिंग से कनेक्टेड है.
लंबाई और चौड़ाई के मामले में ये कार इंडियन मार्केट में सेग्मेंट की लीडर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले 395 मिमी और 60 मिमी ज्यादा है.
इस कार को कंपनी 4 सीटर और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ पेश करती है. 4 सीटर वेरिएंट में केबिन स्पेस सबसे ज्यादा है. श्रद्धा कपूर ने भी यही वेरिएंट खरीदा है.
इसमें लग्ज़री एमपीवी में एक पैनल ग्लॉस भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल प्राइवेसी के लिए पार्टिशन के तौर पर किया जा सकता है.
इसके पिछली सीट पर बैठने वाले यात्री को पर्याप्त मात्रा में हेड रूम और लेग रूम मिलता है. इस लग्ज़री एमपीवी के फ्रंट 17 इंच और पिछले हिस्से में 19 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.
इसके केबिन में 48 इंच का बड़ा टेलिविजन, सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 23 स्पीकर और पिलो स्टाइल हेडरेस्ट दिया गया है. कंपनी के यात्री के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है.
इसके अलावा छोटा फ्रिज, फोल्डेबल टेबल, हीटेड आर्मरेस्ट, कई अलग-अलग USB पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, किताब इत्यादि पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट्स, वेनिटी मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पीछे बैठने वाले यात्री के लिए एक अलग से स्मार्टफोन स्टाइल कंट्रोल पैनल, क्लाइमेट कंट्रोल, सीट फंक्शन, इंटीरियर लाइटिंग इत्यादि को ऑपरेट करने की सुविधाएं दी गई हैं.
इस कार में कम शोर करने वाले व्हील और टायर और एक्टिव नॉइस कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो कि ड्राइविंग के दौरान माइक्रोफोन के माध्यम से डिटेक्ट की जाने वाली आवाज को कम कर देता है.
इस कार में दो अलग-अलग सनरूफ मिलते हैं, जो कि कार के छत के उपर साइड्स में दिए गए हैं. यानी कि पिछली सीट पर बैठने वाले दोनों यात्री को पर्सनल सनरूफ का अहसास देगा.
इसमें एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर, एक पैनोरमिक-व्यू मॉनिटर, एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है.
LM (350h) में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 250hp की दमदार पावर और 239Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.