बोल्ड लुक... 9 एयरबैग की सेफ्टी! बेहद दमदार है शहनाज़ की नई SUV

1 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड अदाकारा शहनाज़ गिल ने एक नई मर्सिडीज़-बेंज GLS एसयूवी खरीदी है. जिसकी भारतीय बाज़ार में शुरुआती कीमत 1.34 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

हाल ही में शहनाज को इस नई कार की डिलीवरी मिली है. जिसकी कुछ तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

Credit: Shehnaaz/IG

नई कार की तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज़ ने लिखा, "सपनों से लेकर ड्राइववे तक, मेरी मेहनत अब चार पहियों वाली हो गई है. सच में धन्य महसूस कर रही हूँ! वाहेगुरु तेरा शुक्रिया." 

Credit: Shehnaaz/IG

भारत में मेबैक या AMG बैज के बिना कंपनी की तीसरी सबसे महंगी SUV है. इससे उपर इलेक्ट्रिक G-क्लास (3 करोड़ रुपये) और EQE (1.41 करोड़ रुपये) की कीमत में आती हैं.

Credit: Shehnaaz/IG

गिल ने अपने लिए ओब्सीडियन ब्लैक कलर चुना है. हालांकि ये SUV हाई-टेक सिल्वर, सोडालाइट ब्लू, सेलेनाइट ग्रे और पोलर व्हाइट पेंट स्कीम में भी उपलब्ध है.

Credit: Shehnaaz/IG

21 इंच के अलॉय व्हील पर दौड़ने वाली इस लग्जरी SUV में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. जो इस कार को और भी शानदार बनाते हैं.

इसमें हीटेड और कूल्ड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, हेड रेस्ट्रेंट, स्पेस बढ़ाने के लिए फ्रंट सीट के कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड, 11.6 इंच का एंटरटेनमेंट स्क्रीन इत्यादि मिलते हैं.

Mercedes-Benz GLS में दो इंजन आप्शन में आती है. जिसमें 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 3.0-लीटर 6-सिलिंडर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. 

ख़ास बात ये है कि ये दोनों वेरिएंट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस हैं, जिसमें हाइब्रिड का इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) अतिरिक्त 20 hp की पावर जेनरेट करता है.

इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो ऑल-व्हील ड्राइव फंक्शन से लैस है. हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि शहनाज़ ने कौन सा वेरिएंट चुना है.

7 सीटों वाली इस एसयूवी में 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360 डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स इस एसयूवी में पैसेंजर की सेफ्टी को और भी बेहतर बनाते हैं.