Royal Enfield की बाइक्स समय के साथ महंगी होती गईं, कंपनी की सबसे सस्ती बाइक 'Hunter 350' की भी शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है जो कि नोएडा में ऑन-रोड तकरीबन 1.70 लाख रुपये की पड़ती है.
अब रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए खुशख़बरी है. कंपनी ने यूज्ड-बाइक बिजनेस में कदम रख दिया है, रॉयल एनफील्ड ने रीओन (Reown) नाम से प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत पुरानी बाइक्स की खरीद-फरोख़्त की जाएगी.
रॉयल एनफील्ड ने बाकायदा इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट भी लॉन्च की है, जहां पर यूजर अपने पसंद की बाइक्स खरीद भी सकते हैं और पुरानी बाइक्स को बढ़े ही आसानी से बेच भी सकते हैं.
इससे सबसे बड़ा फायदा यह है कि, आपको ब्रांड की तरफ से विश्वसनीय मोटरसाइकिल खरीदने का मौका मिलेगा. जहां पर बाइक की सटीक कीमत, सही डॉक्युमेंटेशन, बाइक की सर्विस और वारंटी का भी लाभ मिलेगा.
इससे सबसे बड़ा फायदा यह है कि, आपको ब्रांड की तरफ से विश्वसनीय मोटरसाइकिल खरीदने का मौका मिलेगा. जहां पर बाइक की सटीक कीमत, सही डॉक्युमेंटेशन, बाइक की सर्विस और वारंटी का भी लाभ मिलेगा.
Credit: Royal Enfield Reown
दूसरी बाइक Thunderbird 500 भी उपलब्ध है, जो कि फर्स्ट ऑनर 2015 का मॉडल है. इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है, ये बाइक गाजियाबाद लोकेशन पर मौजूद है और 6,500 किमी तक चली है.
Credit: Royal Enfield Reown
2018 मॉडल थंडरबर्ड 350 एक्स भी उपलब्ध है, जो कि 22,893 किमी चली है. 1.35 लाख रुपये की रोविंग रेड कलर की इस बाइक के साथ सर्विस, वारंटी और अगस्त 2024 तक का इंश्योरेंस भी उपलब्ध है.
Credit: Royal Enfield Reown
बुलेट के शौकीन ब्लैक कलर की 2019 मॉडल खरीद सकते हैं. न्यू दिल्ली लोकेशन की ये बाइक 26,938 किमी चली है और इसकी कीमत 1.58 लाख रुपये है. इसके साथ वारंटी और 31 अक्टूबर तक इंश्योरेंस उपलब्ध है.
Credit: Royal Enfield Reown
ऐसे ही रॉयल एनफील्ड की बहुत सी सेकंड हैंड बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने लोकेशन के अनुसार चुन सकते हैं. यहां पर आप अपनी पुरानी बाइक्स की बिक्री भी कर सकते हैं.