7 May 2025
BY: Aaj Tak AUto
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने शानदार बाइक्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक 'Scram 440' को लॉन्च किया था. जिसकी डिलीवरी इस साल हाल ही में शुरू की गई है.
बाइक की डिलीवरी शुरू होने के कुछ महीनों बाद ही इस बाइक में कुछ तकनीकी खामियां सामने आने लगी हैं. जिसके चलते कंपनी ने इसकी बुकिंग, बिक्री और डिलीवरी पर रोक लगा दी है.
बताया जा रहा है कि बाइक के इंजन में कुछ समस्या देखने को मिली है. जिससे बाइक के स्टार्टिंग में प्राब्लम आ रही है.
हालांकि ये सभी बाइक में नहीं है लेकिन कुछ बाइक्स चलने के बाद स्टार्ट नहीं हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैगेंटो के भीतर वुड्रफ़ (Woodruff) नामक कंपोनेंट के चलते ये प्राब्लम हुई है.
रॉयल एनफील्ड इस समस्या पर काम कर रहा है और बहुत जल्द ही इस तकनीकी खराबी को दूर कर दिया जाएगा. फिलहाल इस बाइक की सेल्स और बुकिंग रोक दी गई है.
कंपनी ने इस बारे में उन ग्राहकों को सूचना देनी शुरू कर दिया है. जिन्होंने इस बाइक को पहले से ही बुक कर रखा है. माना जा रहा है कि जून तक इसकी बिक्री फिर से शुरू हो जाएगी.
कंपनी ने इस बारे में उन ग्राहकों को सूचना देनी शुरू कर दिया है. जिन्होंने इस बाइक को पहले से ही बुक कर रखा है. माना जा रहा है कि जून तक इसकी बिक्री फिर से शुरू हो जाएगी.
इसमें 443 सीसी का एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. जो 25.4hp की पावर और 34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.