rt5

घर बैठे खरीदें Royal Enfield की सेकंड-हैंड बाइक्स! कंपनी की सर्विस और वारंटी

AT SVG latest 1

11 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

Royal Enfield Meteor 350 Aurora

रॉयल एनफील्ड ने बाकायदा इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट (Reown) भी लॉन्च की है, जहां पर यूजर अपने पसंद की बाइक्स खरीद भी सकते हैं और पुरानी बाइक्स को बढ़े ही आसानी से बेच भी सकते हैं.

volume 2 banner

इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, आपको ब्रांड की तरफ से विश्वसनीय मोटरसाइकिल खरीदने का मौका मिलेगा. जहां पर बाइक की सटीक कीमत, सही डॉक्युमेंटेशन और वारंटी का भी लाभ मिलेगा. 

re

इस वेबसाइट पर ग्राहकों को लोकेशन, वेरिएंट, प्राइस रेंज, मॉडल और मैन्युफैक्चरिंग ईयर तक चुनने की सुविधा मिलेगी. दर्ज लोकेशन पर जितनी की बाइक्स उपलब्ध होंगी वो आपको वेबसाइट पर दिखाई जाएंगी. 

Royal Enfield Super Meteor 650 Handle amp

वेबसाइट पर आपको मोटरसाइकिल के मैन्युफैक्चरिंग ईयर के अलावा बाइक कितने किलोमीटर चली है या फिर ये इसके पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है या फिर दूसरे, इन सभी बातों की जानकारी मिलेगी. 

Royal Enfield Super Meteor 650 Green amp

यहां से आप बाइक्स को कंपेयर भी कर सकते हैं, साथ ही टेस्ट राइड को भी बुक कर सकते हैं. ख़ास बात ये है कि, यहां पर बाइक्स पर इजी फाइनेंस सुविधा भी मिलेगी, ताकि ग्राहक आसान किस्तों में भी बाइक खरीद सके. 

bullet 350 rideability

Royal Enfield Reown कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध बाइक की सर्विस अधिकृत रॉयल एनफील्ड डीलरों द्वारा की जाएगी और ग्राहकों तक पहुंचने से पहले उनकी क्वॉलिटी की पूरी तरह से जांच की जाएगी. 

Royal Enfield Super Meteor 650 amp

कंपनी का कहना है कि, यदि ग्राहक Reown प्रोग्राम के तहत खरीदी गई बाइक्स से संतुष्ट नहीं होते हैं तो खरीदारी के 7 दिनों के भीतर वो बाइक को वापस कर सकते हैं और इसके लिए उनसे कोई प्रश्न नहीं पूछा जाएगा. 

gallery 7 1920x1080 1 1

वर्तमान में, रॉयल एनफील्ड रीओन प्रोग्राम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई में उपलब्ध है. इसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.