28 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
बाइक राइडिंग एक बेहद ही शानदार अनुभव होता है. खुली सड़क पर हवा से बातें करती मोटरसाइकिल दौड़ाना भला किसे पसंद नहीं है.
लेकिन कई बार राइड के दौरान छोटी सी लापरवाही एक बड़ी मुसीबत का कारण बन जाती है. ऐसी ही एक लारपवाही का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सुनीता मनोहर नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बाइक राइडिंग के दौरान उनका स्कार्फ (दुपट्टा) अचानक से बाइक के चेन में फंस जाता है.
Credit: nusti_bhatkantii
वीडियो में देखा जा सकता है कि, सुनीता रॉयल एनफील्ड मेट्योर बाइक चला रही हैं. जब सुनीता का स्कार्फ बाइक के चेन में फंसता है तो स्कार्फ खींचने के कारण उनकी गर्दन झुक जाती है.
Credit: nusti_bhatkantii
गनिमत ये रही कि, उस वक्त बाइक की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी और वो बाइक को तत्काल रोक देती हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से स्कार्फ को उनके गले से निकाला जाता है.
Credit: nusti_bhatkantii
ये वीडियो उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है जो इस तरह के स्कार्फ या दुपट्टे को गले में लापरवाही से बांध कर बाइक राइड करते हैं.
Credit: nusti_bhatkantii
यदि आप बाइक राइड के दौरान स्कार्फ या दुपट्टे का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले उसे ठीक ढंग से गले में बांध लें. ताकि वो किसी भी स्थिति में नीचे पहिए, चेन या किसी और ऑब्जेक्ट के संपर्क में न आए.
ऐसी ही घटनाओं को ध्यान में रखकर वाहन निर्माता कंपनियां अपने बाइक्स में साड़ी गार्ड भी देती हैं. ताकि पिछली सीट पर बैठने वाली महिलाओं की साड़ी पहिए के संपर्क में न आए.