आधा हुआ हिमालयन... थमी मेट्योर की रफ्तार! देखें कैसी है रॉयल एनफील्ड की बिक्री

23 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड बीते कुछ महीनों से लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में इजाफा करने में लगी है.

बढ़ रहा है पोर्टफोलियो

हालांकि, Royal Enfield के लिए बीता मई काफी बेहतर रहा है. कंपनी ने इस दौरान साल-दर-साल बिक्री में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है.

मई में बढ़ी कुल बिक्री

कंपनी ने मई में कुल 75,820 यूनिट बाइक्स की बिक्री की है जो पिछले साल मई में बेचे गए 63,531 यूनिट के मुकाबले 19% ग्रोथ दिखाती है. 

75,820 यूनिट की बिक्री

लेकिन इस दौरान रॉयल एनफील्ड हिमालयन और मेट्योर की बिक्री काफी गिर गई. हालांकि, बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350 और बुलेट ने रफ्तार पकड़ी है.

घट गई इन दो बाइक्स की डिमांड

मई में हिमालयन के कुल 1,489 यूनिट की बिक्री हुई है जो पिछले साल मई में बेचे गए 3,314 यूनिट के मुकाबले लगभग 55% गिरावट है.

55% गिरी हिमालयन की बिक्री

वहीं कंपनी ने मेट्योर 350 के कुल 7,697 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल मई के 8,189 यूनिट के मुकाबले 6% कम है.

मेट्योर की रफ्तार भी थमी

कंपनी ने सुपर मेट्योर के कुल 851 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल के मई में बेचे गए 948 यूनिट के मुकाबले 10% कम है.

मेट्योर 650 की भी बिक्री घटी

रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 को कुल 15,972 खरीदार मिले हैं. जो पिछले साल के मई में बेचे गए 15,084 यूनिट के मुकाबले थोड़ा बेहतर है. 

सबसे सस्ती बाइक का हाल