23 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड बीते कुछ महीनों से लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में इजाफा करने में लगी है.
हालांकि, Royal Enfield के लिए बीता मई काफी बेहतर रहा है. कंपनी ने इस दौरान साल-दर-साल बिक्री में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है.
कंपनी ने मई में कुल 75,820 यूनिट बाइक्स की बिक्री की है जो पिछले साल मई में बेचे गए 63,531 यूनिट के मुकाबले 19% ग्रोथ दिखाती है.
लेकिन इस दौरान रॉयल एनफील्ड हिमालयन और मेट्योर की बिक्री काफी गिर गई. हालांकि, बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350 और बुलेट ने रफ्तार पकड़ी है.
मई में हिमालयन के कुल 1,489 यूनिट की बिक्री हुई है जो पिछले साल मई में बेचे गए 3,314 यूनिट के मुकाबले लगभग 55% गिरावट है.
वहीं कंपनी ने मेट्योर 350 के कुल 7,697 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल मई के 8,189 यूनिट के मुकाबले 6% कम है.
कंपनी ने सुपर मेट्योर के कुल 851 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल के मई में बेचे गए 948 यूनिट के मुकाबले 10% कम है.
रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 को कुल 15,972 खरीदार मिले हैं. जो पिछले साल के मई में बेचे गए 15,084 यूनिट के मुकाबले थोड़ा बेहतर है.