फ्यूचरिस्टिक लुक, धांसू डिज़ाइन! रॉयल एनफील्ड Jetstream देख कहेंगे वाह...!

26 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई बाइक 'Shotgun 650' को लॉन्च किया था.

Royal Enfield Shotgun 

अब इस बाइक को राजपूताना कस्टम्स द्वारा मॉडिफाई किया गया है. जिसकी कुछ तस्वीरों को रॉयल एनफील्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है.

मॉडिफाई हुई बाइक

इस बाइक के लुक और डिज़ाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जो इसे रेगुलर शॉटगन 650 से बिल्कुल अलग बनाते हैं. आइये देखें कैसी है ये बाइक-

बिल्कुल बदल गई बाइक

बाइक को देखने पर यह साफ़ है कि इसमें स्टॉक बाइक से बहुत कम समानता है. शॉटगन 650 के बॉबर लुक को अब फ्यूचरिस्टिक कैफ़े रेसर लुक से बदल दिया गया है. 

फ्यूचरिस्टिक कैफ़े रेसर लुक

हेडलाइट को व्हाइट फिनिश वाली छोटी यूनिट से बदल दिया गया है और स्टॉक फ्यूल टैंक के जगह पर स्लीक लुक वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है.

हुए हैं ये बदलाव

इसके एर्गोनॉमिक्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. सबसे पहले, चौड़े बॉबर-स्टाइल हैंडलबार की जगह कैफ़े रेसर के लिए खास क्लिप-ऑन स्टाइल बार दिया गया है.

एर्गोनॉमिक्स में बदलाव

Credit: RajputanaCustoms/IG

ट्विन पीशूटर एग्जॉस्ट यूनिट को रीरूट किए गए यूनिट से चेंज किया गया है. एग्जॉस्ट रैप की वजह से नए एग्जॉस्ट यूनिट में दमदार लुक और फील मिलता है. 

एग्जॉस्ट यूनिट

Credit: RajputanaCustoms/IG

बाइक के सीट और रियर सेक्शन को भी स्लीक लुक दिया गया है, जो टैंक के डिजाइन से काफी हद तक मेल खाते हैं. 

बाइक की सीट

Credit: RajputanaCustoms/IG

बाइक के सस्पेंशन में भी बदलाव किया गया है. इसमें आगे की तरफ कस्टम इनवर्टेड फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

सस्पेंशन

Credit: RajputanaCustoms/IG

एलॉय व्हील्स को भी ट्रैक-स्पेक स्लिक टायर्स के साथ स्पोक व्हील सेटअप से बदला गया है. इसके अलावा दोनों सिरों पर बड़े डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

व्हील्स

Credit: RajputanaCustoms/IG

इसमें 648 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है. हालांकि राजपुताना कस्टम्स ने परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं. 

इंजन 

Credit: RajputanaCustoms/IG

बाइक के इंजन में एयर-फ्लो को बढ़ाने के लिए डीरेस्ट्रिक्टेड एयर इनटेक दिए गए हैं, जिससे परफॉरमेंस थोड़ा और बेहतर होने का दावा किया जा रहा है.

बेहतर होगा परफॉर्मेंस

Credit: RajputanaCustoms/IG

बाइक के इंजन में एयर-फ्लो को बढ़ाने के लिए डीरेस्ट्रिक्टेड एयर इनटेक दिए गए हैं, जिससे परफॉरमेंस थोड़ा और बेहतर होने का दावा किया जा रहा है.

बेहतर होगा परफॉर्मेंस

Credit: RajputanaCustoms/IG