स्मार्ट लुक... धांसू कलर! Hunter 350 का नया अवतार लॉन्च, कीमत है इतनी

11 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 के नए कलर वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. 

Hunter 350

Photo:ITG

Hunter 350 को अब कंपनी ने नए ग्रेफाइट ग्रे कलर के साथ बाजार में पेश किया है. इस नए रंग के साथ, मिड वेरिएंट में 3 रंग शामिल हो गए हैं. जिसमें रियो व्हाइट और डैपर ग्रे शामिल हैं.

ग्रेफाइट ग्रे कलर

Photo:ITG

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ग्रेफाइट ग्रे को 1,76,750 रुपये में लॉन्च किया गया है. हंटर 350 के पूरे पोर्टफोलियो की बात करें तो इसें कुल 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं. 

कीमत है इतनी

Photo:ITG

ये नया कलर वेरिएंट देश भर में रॉयल एनफील्ड के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं बुक

Photo:ITG

Hunter 350 के इस नए कलर वेरिएंट में मैट फ़िनिश के साथ स्ट्रीट ग्रैफिटी आर्ट से प्रेरित नियॉन येलो एक्सेंट दिया गया है. जो बाइक को मॉर्डन स्पोर्टी लुक देते हैं.

मैट फ़िनिश के साथ स्ट्रीट ग्रैफिटी

Photo:ITG

कंपनी ने हाल ही में हंटर 350 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में लॉन्च किया है. जिसमें बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लीयरेंस, ज़्यादा फ़ोम डेंसिटी वाली नई सीट मिलती है.

हंटर में हुए हैं ये बदलाव

Photo:ITG

इसके अलावा कंपनी ने इसके सस्पेंशन में भी बदलाव किया है जो इसे और बेहतर बनाता है. नए कलर वेरिएंट के अलावा बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है.

सस्पेंशन भी हुआ बेहतर

Photo:ITG

ये बाइक पहले की ही तरह 349 सीसी सिंगल सिलेंडर J-सीरीज इंजन के साथ आती है. ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 29 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

Photo:ITG

यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और अब इसमें स्लिप-असिस्ट क्लच भी मिलता है. अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और टाइप-सी USB चार्जर शामिल हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo:ITG