17 July 2024
BY: Ashwin Satyadev
रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी नई मोटरसाइकिल Guerrilla 450 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
कुल तीन वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक को 6 रंगों में पेश किया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
भारत में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी. तो आइये 10 प्वाइंट्स में जानें आपके लिए कितनी मुफीद है ये मोटरसाइकिल-
देखने में ये एक पारंपरिक रोडस्टर और स्क्रैंबलर बाइक का मिश्रण है. हिमालयन 450 पर बेस्ड इस मॉडल में ADV बाइक से लिया गया टेल सेक्शन, सेंटर पैनल और एग्जॉस्ट मफलर मिलता है.
इसे एनालॉग, फ्लैश और डैश के साथ 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. बेस एनालॉग वेरिएंट की कीमत 2.39 लाख, मिड डैश वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख और टॉप फ्लैश वेरिएंट की कीमत 2.59 लाख रुपये है.
बेस वेरिएंट में स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक कलर मिलता है. मिड वेरिएंट में प्लाया ब्लैक और गोल्ड डिप का ऑप्शन है. वहीं टॉप में येलो रिबन और ब्रेव ब्लू का चुनाव किया जा सकता है.
बाइक में कंपनी ने 452 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया है. ये इंजन 40PS की पावर और 40NM का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसकी राइडिंग पोजिशन स्पोर्टी है. इसके सीट की उंचाई को कम करते हुए 780 मिमी का किया गया है. जो कि छोटे कद के लोगों के लिए भी बेहतर साबित होगी.
इसके बेस मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि ट्रिपर नेविगेशन एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध है फ्लैश और डैश वेरिएंट में 4 इंच का राउंड TFT डिस्प्ले दिया गया है.
डैश और फ्लैश वेरिएंट के TFT को फोन कनेक्टिविटी से लैस किया गया है. जो गूगल मैप, कॉल, म्यूजिक और बाइक संबंधी जानकारियां देता है. इसमें USB-C टाइप चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.
इस बाइक के फ्रंट में 43 मिमी का टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
इसमें 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है जो ट्यूबलेस टायर से लैस है. इसके फ्रंट में 310 मिमी का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 270 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है.
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का मुकाबला मूल रूप से Triumph Speed 450 और हार्ले-डेविडसन की X440 जैसे मॉडलों से है.