गुरिल्ला से लेकर शेरपा तक...! तहलका मचा देंगी Royal Enfield की ये बाइक्स

25 December 2023

BY:" Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देने में लगा है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक Shotgun 650 से पर्दा उठाया है.

Shotgun 650 के मोटोवर्स एडिशन को लॉन्च किया गया था, अब इसके रेगुलर मॉडल को बाजार में उतारा जाएगा, जिसकी कीमतों का ऐलान कंपनी जनवरी 2024 में कर सकती है.

ऐसे ही रॉयल एनफील्ड के तरकश में एक से बढ़कर एक बाण हैं, जिन्हें समय-समय पर साधने की तैयारी है. हाल के दिनों में कंपनी ने कुछ नए मॉडलों के ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाए हैं. 

रॉयल एनफील्ड ने काफी समय पहले 'Roadster' नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया था. इस साल अप्रैल महीने में एक रोडस्टर बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था, जो कि 450 सीसी इंजन के साथ आने की उम्मीद है.

सांकेतिक तस्वीर: RE Custom

Roadster

ये नाम कंपनी के अतीत का अहम हिस्सा है, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कंपनी ने इसी नाम से 125 सीसी की बाइक बनाई थी, जिसे पैराट्रूपर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता था. एक बार फिर से इस नाम को भारत में ट्रेडमार्क किया गया है.

Flying Flea

रॉयल एनफील्ड 'शेरपा' भी कंपनी के पुराना नाम है, 60 के दशक में इसी नाम से 173 सीसी की कम्यूटर बाइक को पेश किया गया था. कंपनी ने एक बार फिर से भारत में इस नाम का ट्रेडमार्क करवाया है.

Sherpa

सांकेतिक तस्वीर: RE Custom

रॉयल एनफील्ड ने भारत में गुरिल्ला 450 ब्रांड नाम को अगस्त महीने में ट्रेडमार्क कराया था. इस नए नाम का उपयोग आगामी मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता है, जो कि 450 सीसी मॉडल हो सकती है.

Guerrilla 450

सांकेतिक तस्वीर: RE Custom

रॉयल एनफील्ड ने कुछ दिनों पहले ही भारत में गोवा क्लासिक 350 नाम को ट्रेडमार्क कराया है. संभावना जताई जा रही है कि, ये मौजूदा क्लॉसिक 350 पर बेस्ट को नया मॉडल या स्पेशल एडिशन हो सकता है.

Goan Classic 350

बता दें कि, वाहन निर्माता कंपनियां भिन्न ट्रेडमार्क को रजिस्टर करवाती हैं, लेकिन कई बार योजनाओं में बदलाव के चलते उन नामों का इस्तेमाल वाहनों के लिए नहीं किया जाता है. 

Disclamer