कर लीजिए तैयारी! Goan से लेकर Guerrilla तक, रॉयल एनफील्ड ला रहा ये धांसू बाइक्स

23 June 2024

BY: AaJ Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही घरेलू बाजार में अपन व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है.

कंपनी की फेहरिस्त में कई नए मॉडल शामिल हैं, जिन्हें जल्द ही बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है. उनमें से कुछ मॉडलों को टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है. 

आज हम आपको रॉयल एनफील्ड की आने वाली 4 नई बाइक्स के बारे में बाताएंगे. तो आइये देखें लिस्ट-

गुरिल्ला 450 को रॉयल एनफील्ड की तरफ से नियो-रेट्रो रोडस्टर के तौर पर पेश किया जाएगा. 452 सीसी के लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस इस बाइक को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है.

1- Guerrilla 450

सांकेतिक तस्वीर

कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350 के ही डिज़ाइन पर बेस्ड इस बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन मिलेगा. इसे अगले साल तक बाजार में उतारने की योजना है.

2- Classic 650 Twin

सांकेतिक तस्वीर

साल 2021 के बाद क्लॉसिक 350 को कंपनी एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. इसमें नए फीचर्स को शामिल किए जाने के साथ ही नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं.

3- New Classic 350

सांकेतिक तस्वीर

कंपनी क्लॉसिक 350 को एक सिंगल सीट बॉबर स्टाइल देने की तैयारी में जो Goan Classic 350 के रूप में देखने को मिलेगा. इसमें रेज़्ड हैंडलबार और व्हाइट वॉल जैसे टायर मिलेंगे. 

4- Goan Classic 350

सांकेतिक तस्वीर