सांकेतिक तस्वीर: Freepik
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है. इस साल कंपनी ने बुलेट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल और शॉटगन को पेश किया था.
अब कंपनी ने एक और नए नाम 'Goan Classic 350' का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है, जिसको लेकर ख़बर है कि ये एक बॉबर स्टाइल वाली बाइक हो सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा है.
सांकेतिक तस्वीर: RE Customs
रॉयल एनफील्ड अगले साल के लिए अपने नए वाहनों को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. जनवरी में शॉटगन 650 की कीमतों का ऐलान होगा, इसके बाद 350 सीसी सेग्मेंट में नए मॉडल पेश किए जाएंगे.
350 सीसी लाइन-अप में रॉयल एनफील्ड के कुल चार मॉडल हैं जिसमें क्लॉसिक, मट्योग, हंटर और बुलेट शामिल हैं. अब एक और नए मॉडल को इस लाइन-अप में जोड़ा जाएगा.
हाल ही में 350 सीसी सेग्मेंट में तैयार एक बॉबर स्टाइल वाली बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. माना जा रहा है कि इस नए ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कंपनी इस बाइक के लिए कर सकती है.
सांकेतिक तस्वीर: RE Customs
स्पाई तस्वीरों के आधार पर कहा जा रहा है कि, ये रॉयल एनफील्ड के पारंपरिक डिज़ाइन के साथ आएगी, हालांकि इसमें कुछ बदलाव जरूर किए जाएंगे जो कि इसे बॉबर स्टाइल देंगे.
सांकेतिक तस्वीर: RE Customs
इसमें उंचे हैंडलबार दिए जा सकते हैं जो कि राइडर की तरफ झुके होंगे. इसके अलावा नए फुटपेग्स और फ्यूल टैंक की पोजिशन इत्यादि में कुछ बदलाव किए जाएंगे.
सांकेतिक तस्वीर: RE Customs
बॉबर, जिसे मूल रूप से 1930 के दशक तक बॉब-जॉब कहा जाता था, कस्टम मोटरसाइकिल की एक शैली है. इस तरह की बाइक्स में फ्रंट फेंडर हटाकर और पीछे के फेंडर को छोटा किया जाता है.
सांकेतिक तस्वीर: Freepik
बॉब-जॉब की शुरुआत अमेरिकी कस्टम मोटरसाइकिल, 'कट डाउन' से हुई, जो 1920-30 के दशक के अंत में दिखाई दी, और जो हार्ले-डेविडसन 'J' सीरीज़ वी-ट्विन इंजन पर बेस्ड थी.
सांकेतिक तस्वीर: Freepik
इंडियन मार्केट में ज्यादातर हार्ले-डेविडसन, ट्रांयप, डुकाटी, BMW और जावा जैसे ब्रांड्स बॉबर स्टाइल बाइक्स पेश करते हैं. इसमें सबसे किफायती Jawa 42 Bobber है, जिसकी कीमत 2.28 लाख रुपये है.