आ रही है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6! टीजर जारी

18 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

पिछले कुछ सालों में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तादात तेजी से बढ़ी है, ख़ासतौर पर दोपहिया इलेक्ट्रिक सेग्मेंट सबसे तेजी से बढ़ा है. 

EV की बढ़ी डिमांड

Photo: ITG

लेकिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मामले में अभी भी कई दिग्गज़ प्लेयर्स की एंट्री का ऐलान लोग बेसब्री से कर रहे हैं. जिसमें रॉयल एनफील्ड सबसे प्रमुख नाम है.

अभी भी दिग्गज़ों का इंतज़ार

Photo: Insta/@flyingflea

रॉयल एनफील्ड भी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले साल मिलान में आयोजित EICMA मोटर शो में नई 'Flying Flea C6' से पर्दा उठाया था.

आ रही है RE की इलेक्ट्रिक बाइक

Photo: Insta/@flyingflea

इसके अलावा कंपनी ने इसके स्क्रैम्बलर-स्टाइल वर्जन को भी शोकेस किया था. पिछले कुछ महीनों से कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारत के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शित कर रही है.

स्क्रैंबलर वर्जन भी होगा पेश

Photo: Insta/@flyingflea

अब कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसके इंकलाइन टेस्टिंग का टीजर वीडियो जारी किया है. इस बाइक की टेस्टिंग हाल ही में लेह लद्दाख में हुई है.

टेस्टिंग का टीजर वीडियो जारी

Video: Insta/@flyingflea

इस टीजर वीडियो में कंपनी ने इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किए जाने के भी संकेत दिए हैं. टीजर में लिखा है, 'कमिंग सून'. माना जा रहा है ये बाइक त्योहारी सीजन में पेश की जा सकती है.

कमिंग सून

Photo: Insta/@flyingflea

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि, फ्लाइंग फ्ली को रॉयल एनफील्ड ने अपने सब-ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश किया जाएगा.

फ्लाइंग फ्ली एक सब-ब्रांड

Photo: Insta/@flyingflea

C6, इस सब-ब्रांड के अन्तर्गत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी. इसके अलावा इस ब्रांड में HIM-e और S6 जैसे मॉडल भी शामिल हैं. जिन्हें बाद में पेश किया जाएगा. 

Flying Flea C6 पहली बाइक

Photo: Insta/@flyingflea

यह जानना जरूरी है कि, C6 के प्रोटोटाइप को दिखाए जाने के बाद, यह बाइक के प्रोडक्शन वर्ज़न का शुरुआती टीज़र है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.

पहली बार दिखा प्रोडक्शन वर्जन

Photo: Insta/@flyingflea

Flying Flea C6 की बात करें तो इसमें राउंड-शेर एलईडी लाइटें ब्रांड के क्लासिक और कंटेंपरेरी डिज़ाइन लैंग्वेज को दर्शाती हैं. 

कैसा है डिज़ाइन

Photo: Insta/@flyingflea

इस बाइक में एल्युमीनियम चेसिस और गर्डर फोर्क्स के साथ एक स्लीक फ्रेम दिया गया है, जो क्लासिक मॉडलों की याद दिलाता है. 

क्लॉसिक ट्च भी दिया गया

Photo: Insta/@flyingflea

इसके अलावा, स्प्लिट सीट डिज़ाइन और ब्लैक अलॉय व्हील इस बाइक को यूनिक बनाते हैं. हालांकि बाइक का पूरा डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड के मौजूदा लाइन-अप से काफी अलग है.

स्प्लिट सीट, ब्लैक अलॉय

Photo: Insta/@flyingflea

बाइक के एयरोडायनामिक डिज़ाइन में मैग्नीशियम फ्रेम को शामिल किया गया है, जो एयरफ्लो को मैनेज करने में मदद करता है.

मैग्नीशियम फ्रेम

Photo: Insta/@flyingflea

हालाँकि बाइक के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन जानकारों का मानना है कि, ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 से 150 किमी तक की रेंज दे सकती है.

कितनी होगी रेंज?

Photo: Insta/@flyingflea

एक अर्बन बाइक के तौर पर आने वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का वजन भी कम रखने की कोशिश की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका वजन 100 किग्रा से कम होगा.

सबसे हल्की रॉयल एनफील्ड

Photo: Insta/@flyingflea

यूनिक डिज़ाइन के अलावा ये बाइक तकनीकी रूप से भी काफी बेहतर होगी. इसे रॉयल एनफ़ील्ड द्वारा निर्मित अब तक की सबसे एडवांस मोटरसाइकिल माना जा रहा है.

सबसे एडवांस रॉयल एनफील्ड

Photo: Insta/@flyingflea

इस बाइक एक राउंड टचस्क्रीन इंटरफ़ेस दिया गया है जो वॉयस कमांड, कनेक्टिविटी और कई अन्य एडवांस फीचर्स से लैस होगी.

राउंड टचस्क्रीन इंटरफ़ेस

Photo: Insta/@flyingflea

सबसे ख़ास बात ये है कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई Flying Flea C6 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.

क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

Photo: Insta/@flyingflea