18 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने पावरफुल बाइक्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 350 सीसी से लेकर 400 सीसी और 650 सीसी तक की कई बाइक्स मौजूद हैं. अब कंपनी अपनी पहली 750 सीसी की बाइक लाने की तैयारी में है.
दरअसल कंपनी पिछले कुछ महीनों से 750 सीसी इंजन के साथ कई बाइक्स की टेस्टिंग कर रही है. जिसमें इंटरसेप्टर, हिमालयन और कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल हैं.
सांकेतिक तस्वीर
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार नई कॉन्टिनेंटल जीटी-आर (Continental GT-R) रॉयल एनफील्ड की पहली 750 सीसी की बाइक होगी, जिसे लॉन्च किया जाएगा.
सांकेतिक तस्वीर
बता दें कि, 750 सीसी इंजन प्लेटफॉर्म को 'R' कोडनेम दिया गया है और ये मौजूदा 648 सीसी के पैरलल-ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
सांकेतिक तस्वीर
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक को इस साल नवंबर में इटली के मिलान में आयोजित होने वाले ECMA मोटरशो में पेश कर सकती है.
सांकेतिक तस्वीर
Continental GT-R के टेस्टिंग मॉडल को कैफे-रेसर स्टाइल में स्पॉट किया गया है. जो एक फुली-फेयर्ड स्पोर्ट बाइक के तौर पर देखी गई थी.
सांकेतिक तस्वीर
ख़ास बात ये है कि इसके फ्रंट में ट्विन-डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है. जो तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करने में मदद करेगी.
सांकेतिक तस्वीर
नए 750 सीसी इंजन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. लेकिन माना जा रहा है कि ये मौजूदा 648 सीसी इंजन के मुकाबले ज्यादा पावर आउटपुट देगी.
सांकेतिक तस्वीर
मौजूदा 648 सीसी का इंजन 47 hp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. संभव है कि 750 सीसी का इंजन 7-10 hp ज्यादा पावर आउटपुट दे.
सांकेतिक तस्वीर
जाहिर है कि बड़ा इंजन होने के नाते इसकी कीमत 650 सीसी बाइक्स के मुकाबले ज्यादा होगी. जिसकी शुरुआती कीमत 3.19 लाख रुपये है.
सांकेतिक तस्वीर