28 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के लिए बीता अप्रैल कुछ ख़ास नहीं रहा है. इस महीने कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक क्लॉसिक 350 की बिक्री में गिरावट आर्इ है.
हालांकि कंपनी ने अप्रैल में कुल 76,002 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 75,038 यूनिट के मुकाबले 1.28% ज्यादा रही.
लेकिन इस दौरान कंपनी की 3 बाइक्स को लोगों ने खूब पसंद किया है. तो आइये देखें अप्रैल में रॉयल एनफील्ड की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट-
कंपनी की 650 ट्वींस कही जाने वाली कॉन्टिनेंटल और इंटरसेप्टर के कुल 3,127 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 2,189 यूनिट के मुकाबले 42% ज्यादा है.
कंपनी ने बीते अप्रैल में मेट्योर 350 के कुल 7,644 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 10,132 यूनिट के मुकाबले 24% कम है.
ऑल टाइम फेवरेट बुलेट 350 के कुल 16,489 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 13,165 यूनिट के मुकाबले 25% ज्यादा है.
रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 के कुल 18,109 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 16,186 यूनिट के मुकाबले 11% ज्यादा है.
कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350 की बिक्री गिरी है, बीते अप्रैल में इसके 26,801 यूनिट बेचे गए. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 29,476 यूनिट के मुकाबले 9% कम है.