4 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
हैवी और परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में लगी है.
हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'Flying Flea' से पर्दा उठाया था. अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में सबसे छोटे इंजन को शामिल करने की तैयारी में है.
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड 250 सीसी प्लेटफॉर्म के लिए इंजन तकनीक का लाइसेंस लेने के लिए चीनी मोटरसाइकिल दिग्गज CFMoto से बातचीत कर रही है.
जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने इसे 'V' कोडनेम दिया है. फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी सीएफ मोटो से चर्चा कर रही है.
सांकेतिक तस्वीर
जानकार इसे बढ़ते हाइब्रिड-पावर्ड फ्यूचर के लिए एक बेहतरीन फाउंडेशन के तौर पर देख रहे हैं. जो आने वाले समय में काफी मशहूर होगा.
सांकेतिक तस्वीर
बताया जा रहा है कि, इस 250 सीसी इंजन को भारत के कड़े बीएस-VI फेज 2 उत्सर्जन मानकों और बेहतर माइलेज के लिए डिज़ाइन किया गया है.
सांकेतिक तस्वीर
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, CFMoto से लिया गया इंजन कॉम्पैक्ट और फ्यूल-एफिशिएंट है. ये इंजन 45-50 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकता है.
सांकेतिक तस्वीर
इंजन तकनीक भले ही CFMoto से आई हो, लेकिन Royal Enfield ने अपने सिग्नेचर DNA को बरकरार रखा है. चेसिस, सस्पेंशन और डिज़ाइन पूरी तरह से इन-हाउस होगा.
सांकेतिक तस्वीर
हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट और बाइक के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन यदि ऐसा होता है तो ये कंपनी की सबसे किफायती बाइक हो सकती है.
सांकेतिक तस्वीर