इलेक्ट्रिक Bullet को लेकर बड़ा खुलासा
BY: Aaj Tak Auto
रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों बाजार में अपनी मशहूर बाइक बुलेट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. नए अवतार में पेश की गई इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बुलेट का इंतज़ार तकरीबन हर किसी को है. ब्रांड के पहले इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर कंपनी के सीईओ ने एक बड़ा खुलासा किया है.
आयशर मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ लाल मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि, रॉयल एनफील्ड ईवी लाने में जल्दबाजी नहीं करेगा, लेकिन टीम एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने के लिए "वास्तव में दिन-रात कड़ी मेहनत" कर रही है.
हालांकि अभी इस बाइक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन कंपनी का कहना है कि, नई इलेक्ट्रिक बुलेट बाकियों से अलग और दिलचस्प होगी.
बताया जा रहा है कि, रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने में तकरीबन 2 साल का समय लगेगा. संभव है कि इसे साल 2025 तक बिक्री के लिए लॉन्च किया जाए.
बुलेट की गड़गड़ाहट (एग्जॉस्ट नॉट) यानी कि साइलेंसर की आवाज को लेकर कंपनी का कहना है कि, ऐसा कुछ भी नहीं होगा और कंपनी अपने ईवी में किसी तरह के स्पीकर इस्तेमाल नहीं करेगी.
यानी कि भविष्य में आने वाली रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह एक पारंपरिक ईवी की तरह साइलेंट होगी. फिलहाल अभी कंपनी इलेक्ट्रिक बुलेट पर काम कर रही है और इसके बारे में काफी कुछ बाहर आना बाकी है.