24 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने पावरफुल बाइक्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
Photo: Royalenfield.com
लेकिन जब से कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 को बाजार में उतारा है. तब से इस बाइक ने बाजार में धूम मचा रखी है.
Photo: Royalenfield.com
वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने कुल 10,09,900 यूनिट मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी. जिसमें से अकेले हंटर के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स शामिल हैं.
Photo: Royalenfield.com
लेकिन बीते जून में कंपनी मशहूर बाइक Bullet 350 ने बिक्री के मामले में हंटर को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बाइक की सेल में तकरीबन दोगुने का इजाफा देखने को मिला है.
Photo: Royalenfield.com
बीते जून में बुलेट के कुल 17,092 यूनिट बेचे गए हैं, वहीं हंटर के 16,261 यूनिट. तो आइये देखें जून में रॉयल एनफील्ड की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट-
Photo: Royalenfield.com
बीते जून में रॉयल एनफील्ड 650 ट्वींस के कुल 2,938 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 2,763 यूनिट के मुकाबले 6.33% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
मेट्योर 350 बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर रही. बीते जून में इसके कुल 7,515 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 8,085 यूनिट के मुकाबले 7.05% कम है.
Photo: Royalenfield.com
ब्रांड की सबसे सस्ती बाइक तीसरे पोजिशन पर है. जून में इसके कुल 16,261 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 15,609 यूनिट के मुकाबले 4.18% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
बुलेट दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. बीते जून में इसके कुल 17,092 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल जून में बेचे गए 9,610 यूनिट के मुकाबले 77.86% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com
हमेशा की तरह क्लॉसिक 350 नंबर वन है. बीते जून में इसके कुल 29,172 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 24,803 यूनिट के मुकाबले 17.61% ज्यादा है.
Photo: Royalenfield.com