नई 'BULLET' में हुए ये बड़े बदलाव
BY: Ashwani Kumar
Royal Enfield ने घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Bullet 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये तय की गई है.
कंपनी ने नई बुलेट को कुल तीन वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है और इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
सबसे बड़ा बदलाव इस बाइक में ये देखने को मिलता है कि, नई Bullet में कंपनी ने अब किक-स्टार्ट सिस्टम को हटा दिया है. इसकी जगह पर ये बाइक केवल सेल्फ से ही स्टार्ट की जा सकेगी.
नई Bullet 350 में कंपनी ने क्लॉसिक की ही साइज की टायर दिया है, जो कि इसके राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
नई Bullet 350 में कंपनी ने क्लॉसिक की ही साइज की टायर दिया है, जो कि इसके राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
कंपनी ने टॉप वेरिएंट को 'ब्लैक गोल्ड' नाम दिया है, जिसकी कीमत 2.15 लाख रुपये तय की गई है. इसमें सभी एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है. हालांकि बेस वेरिएंट 1.74 लाख की शुरुआती कीमत में आता है.
इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा रहा है, जिसमें बाइक का फ्यूल गेज, टाइम, राइडिंग पोजिशन इत्यादि संबंधी जानकारी मिलेगी.
इस बाइक में कंपनी ने नया 'J' सीरीज 349 सीसी, की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 19.9 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Bullet 350 में कंपनी ने नए डिज़ाइन का सिग्नेचर सिंगल बेंच सीट दिया है, कंपनी का दावा है कि ये ज्यादा आरामदायक और बेहतर स्पेस प्रदान करता है.
रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट में एडवांस फीचर और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए USB पोर्ट को भी शामिल किया है, जिससे चालक अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकता है.