आ रही हैं ये जबरदस्त बाइक्स
BY: Aaj Tak Auto
नई बाइक खरीदने वालों के लिए सितंबर का महीना काफी मुफीद साबित होगा. इस महीने रॉयल एनफील्ड से लेकर टीवीएस तक कई ब्रांड्स अपने नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी में है.
रॉयल एनफील्ड अपने मशहूर बाइक Bullet 350 को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने जा रहा है, इस नई बाइक को लेकर कंपनी ने एक टीज़र भी जारी किया है.
कंपनी इस बाइक को न्यू जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिसके चलते इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें 346 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर रही है, जो कि 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनेरट करता है.
टीवीएस मोटर्स जल्द ही बीएमडब्ल्यू के पार्टनरशिप में अपनी नई बाइक Apache RR 310 को लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार इस बाइक को 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.
हाल ही में इसका एक टीजर भी जारी किया गया है, ये मौजूदा स्ट्रीट फाइट वर्जन का ही नेक्ड मॉडल होगा. इसमें कंपनी स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन का इस्तेमाल कर रही है.
ऑस्ट्रियन कंपनी KTM इस महीने अपनी नई मोटरसाइकिल 390 Duke को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बाइक में 399 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर रही है जो कि, 44.8hp की पावर और 39Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस बाइक को बिल्कुल नए चेसिस पर तैयार किया गया है, इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स भी दिए गए हैं. बाइक में कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE को कंपनी ने EICMA 2022 में पेश किया गया था. इसमें कंपनी ने 776 सीसी की क्षमता का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि GSX-8S नेकेड मॉडल में दिया गया था.
इस बाइक में 21 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है, जो इसे लीक से हटकर बिल्कुल अलग बनाता है. इस बाइक में साड़ी गार्ड और फ्रंट नंबर प्लेट होल्डर के साथ अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.