जब भी लग्ज़री कारों की बात होती है तो सबसे पहला नाम लोगों के जेहन में जो आता है वो है रोल्स रॉयस (Rolls Royce) का, ये ब्रिटिश ब्रांड अपने जबरदस्त लग्ज़री और शाही कारों के लिए मशहूर है.
हाल ही में रोल्स रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Rolls-Royce Spectre को पेश किया था, जबरदस्त लुक और पावरफुल बैटरी पैक से सजी इस लग्ज़री कार की डिलीवरी अब भारत में शुरू कर दी गई है.
कई मायनो में ये कार बेहद ही ख़ास है, देश की पहली Rolls-Royce Spectre इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी चेन्नई में की गई है. हाल ही में इस कार ने चेन्नई की सड़कों पर उतर कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
भारतीय बाजार में Rolls-Royce Spectre की शुरुआती कीमत 7.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, बताया जा रहा है कि ये कार मालिक को तकरीबन 9 करोड़ रुपये में पड़ी है, हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है.
बहरहाल, Spectre अपने आप में बेहद ही ख़ास है. रोल्स रॉयस का रॉयल लुक, लग्ज़री फीचर्स और शानदार रोड प्रेजेंस इस कार को सबसे अलग बनाता है. हालांकि इसका लुक और डिज़ाइन कई मायनो में फैंटम से मेल खाता है.
भारतीय सड़कों पर उतरने वाला पहला रोल्स-रॉयस स्पेक्टर विटरिंग ब्लू शेड में तैयार किया गया है, जिसे मैंड्रिन कोचलाइन से कॉम्पलीमेंट किया गया है. कार के भीतरचार्ल्स ब्लू के डुअल-टोन सेटअप दिया गया है.
Rolls-Royce Spectre में कंपनी ने दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, इसका फ्रंट मोटर 255bhp की पावर और पिछला मोटर 483bhp का पावर जेनरेट करता हैं. ये दोनों मोटर संयुक्त रूप से 584bhp पावर जेनरेट करते हैं.
पिक-अप और परफॉमेंस के मामले में इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार का कोई जोड़ नहीं है. कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक कार महज 4.4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
रोल्स-रॉयस स्पेक्टर को पावर देने के लिए इसमें एक बड़ी 102kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी दिया गया है, जो कि सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
इस कार की बैटरी को 195 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 34 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं स्पेक्टर की फास्ट चार्जिंग एबिलिटी इसे महज 9 मिनट की चार्ज से 100 किमी की रेंज देती है.