530KM रेंज और सितारों से सजा केबिन! लॉन्च हुई Rolls Royce की इलेक्ट्रिक कार

24 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

रोल्स रॉयस ने आखिरकार भारतीय बाजर में अपनी नई लग्ज़री कार स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज (Spectre Black Badge) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.

RR Spectre Black Badge

Credit: Rollsroycecarsapac

आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन और लग्ज़री फीचर्स से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 9.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कीमत है इतनी

Credit: Rollsroycecarsapac

बता दें कि, इस साल फरवरी में कंपनी ने इस कार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. तरीबन चार महीने बाद स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज को भारत में लॉन्च किया गया है.

4 महीने बाद भारत में लॉन्च

Credit: Rollsroycecarsapac

रोल्स-रॉयस लाइनअप में ब्लैक बैज ट्रीटमेंट पाने वाला पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है. ब्लैक बैज ट्रीटमेंट के कारण स्टैण्डर्ड स्पेक्ट्रे की तुलना में इसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपये ज्यादा है.

ग्ब्लैक बैज वाली पहली EV

Credit: Rollsroycecarsapac

स्पेशल डिज़ाइन एलिमेंट में पैंथियन ग्रिल, स्पिरिट ऑफ़ एक्स्टसी, रोल्स-रॉयस लोगो, दरवाज़े के हैंडल, खिड़की के चारों ओर और बम्पर हाइलाइट्स को डार्क ट्रीटमेंट दिया गया है.

कैसा है डिज़ाइन

Credit: Rollsroycecarsapac

खरीदार 23 इंच के 5-स्पोक फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील भी चुन सकते हैं, जो पार्ट पॉलिश या फुल ब्लैक फिनिश में उपलब्ध हैं. इसके अलावा यूजर ग्रिल के कलर को भी कस्टमाइज कर सकते हैं.

23 इंच के व्हील

Credit: Rollsroycecarsapac

केबिन के अंदर डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड पर सिग्नेचर इनफिनिटी लोगो है, जो रोल्स-रॉयस इल्युमिनेटेड फ़ेसिया कहता है.

शानदार है केबिन

Credit: Rollsroycecarsapac

कार के भीतर स्काईरूफ दिया गया है. जिसमें अलग-अलग साइज के 5,500 से ज्यादा स्टार लाइट दी गई है. जो केबिन में सितारों से सजे जगमगाते आसमान की याद दिलाते हैं.

केबिन में सितारे

Credit: Rollsroycecarsapac

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 5 कस्टमाइज़ेबल कलर थीम दी गई हैं, जिससे ड्राइवर अपनी पसंद के हिसाब से डिस्प्ले को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. 

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 

Credit: Rollsroycecarsapac

स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज में रोल्स-रॉयस का बिल्कुल लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम भी शामिल है, जिसे 'स्पिरिट' नाम दिया गया है.

लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम

Credit: Rollsroycecarsapac

रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्ट्रे में क्लास-लीडिंग इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 650 बीएचपी की पावर और 1,075 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

Credit: Rollsroycecarsapac

कंपनी का दावा है कि ये कार केवल 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. यह इसे अब तक की सबसे पावरफुल रोल्स रॉयस बनाता है. 

4.1 सेकंड में रफ्तार

Credit: Rollsroycecarsapac

हालाँकि, स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज में वही 102kWh की बैटरी दी गई है जो स्टैंडर्ड मॉडल में मिलती है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 530 किमी की रेंज देती है. 

530 किमी की रेंज

Credit: Rollsroycecarsapac

बेहतर फीडबैक और कंट्रोल के लिए स्टीयरिंग का वज़न बढ़ाया गया है, जबकि एडवांस रोल स्टेबिलाइजेशन कॉर्नरिंग के दौरान बॉडी रोल को कम करता है. 

हुए हैं ये बदलाव

Credit: Rollsroycecarsapac

एडवांस डैम्पर्स बॉडी कंट्रोल को और बेहतर बनाते हैं, जिससे तेज़ गति के दौरान स्क्वाट और ब्रेक लगाने के दौरान नोज़ डाइव को कम किया जा सकता है.

हुए हैं ये बदलाव

Credit: Rollsroycecarsapac